
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंबेमेतराब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य
बेमेतरा : दो फरार स्थायी वारंटी को किया गया गिरफ्तार!
बेमेतरा : दो फरार स्थायी वारंटी को किया गया गिरफ्तार!
बेमेतरा – पुलिस चौकी मारो स्टाफ द्वारा न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 1418/2019, अपराध क्रमांक 190/2019 धारा 279, 337 भादवि के मामले में फरार चल रहे दो स्थायी वारंटी नरेन्द्र पात्रे पिता स्व. परदेशी पात्रे उम्र 20 साल साकिन जरहाभाठा मिनी बस्ती बिलासपुर जिला बिलासपुर, राजेन्द्र पात्रे पिता स्व. परदेशी पात्रे उम्र 20 साल साकिन जरहाभाठा मिनी बस्ती बिलासपुर जिला बिलासपुर को मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया। उपरोक्त वारंटी को आज 16 मई को न्यायालय में पेश किया गया हैं। उक्त कार्यवाही में पुलिस चौकी मारो प्रभारी सउनि कृष्ण कुमार क्षत्री, आरक्षक साधराय कौशल, देवनारायण साहू, चेतन वैष्णव एवं अन्य स्टाफ की महत्वपूर्ण भुमिका रही।