
मेधावी छात्र नीरज शर्मा को बधाई देने पहुंचे लोकसभा भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज
मेधावी छात्र नीरज शर्मा को बधाई देने पहुंचे लोकसभा भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज!
गोपाल सिंह विद्रोही //प्रदेश खबर प्रमुख //छत्तीसगढ़ //सूरजपुर// बिश्रामपुर- सरगुजा संसदीय सीट कि भाजपा प्रत्याशी चिंतामणी महाराज अपने समर्थकों के साथ नगर के मेधावी छात्र नीरज शर्मा को बधाई देने उसके घर पहुंचे और छात्र को पीठ छाप कटे हुए आगे की पढ़ाई के लिए शुभकामनाएं देते हुए हर प्रकार का सहयोग करने का आसान दिया जानकारी के अनुसार आज सरगुजा संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज अपने समर्थकों के साथ जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले व छत्तीसगढ़ में नौवां स्थान प्राप्त करने वाले विवेकानंद पब्लिक स्कूल शिवनंदनपुर के छात्र नीरज शर्मा पिता कृष्णा शर्मा ने95.2% लाकर जिले का नाम रौशन किया। ऐसे छात्र से उन के निवास पहुंच कर चिंतामणि महाराज ने बधाई वह शुभकामनाएं दी। इस दौरान, भाजपा युवा मोर्चा के दुर्गा गुप्ता सहित अशोक अग्रवाल, कृष्ण कुमार बल्लू गोयल, अमर लाल साहू,शनी मिश्रा, कुन्दन मंडल,अभय मिश्रा, मेधावी नीरज शर्मा के परिजनउपस्थित थे