
धू धू कर जल गई शमा इलेक्ट्रिकल्स दुकान 7 लख रुपए की छाती
धू धू कर जल गई शमा इलेक्ट्रिकल्स दुकान 7 लख रुपए की छाती
गोपाल सिंह विद्रोही// प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़// बिश्रामपुर -ग्राम सतपता स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर शमा बैटरी ऑटो इलेक्ट्रिकल की दुकान में बीती रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गई जिसमें लगभग 7 लख रुपए की छती बताई जा रही है ।
जानकारी के अनुसार दुकान संचालक नौशाद ने विश्रामपुर पुलिस थाना में सूचना दी है कि रात्रि 8 बजे अपनी दुकान बंद कर घर चला गया था जैसे ही वह घर पहुंचा था पड़ोसी सरई मिश्रा ने फोन पर सूचना दी की उसकी दुकान में आग लग गई है, इसी बीच लोगों ने एसईसीएल विश्रामपुर के खान बचाव केंद्र को भी सूचना दे दी तो मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचकर आग पर काबू पाया परंतु तब तक दुकान में रखा 7 लख रुपए की बैटरी एवं इलेक्ट्रिकल सामान जलकर खाक हो गया। इस आगजनी की शिकायत प्राथी नौसद आ अब्दुल मजीद की शिकायत पर पुलिस ने आगजनी क्रमांक 7 / 24 कायम कर मामले की जांच कर रही है ।प्रार्थी नौशाद ने स्पष्ट किया कि दुकान में आग शॉर्ट सर्किट से ही हुई है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। इस अग्निकांड से गरीब का आर्थिक रुप से कमर ही टूट गई है।