
डीएवी स्कूल जांता के 25 विद्यार्थियों का चयन यंग साइंटिस्ट इंडिया साइंटिस्ट में
डीएवी स्कूल जांता के 25 विद्यार्थियों का चयन यंग साइंटिस्ट इंडिया साइंटिस्ट में
डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जांता के यंग साइंटिस्ट इंडिया ग्रैंड फिनाले चेन्नई में होंगे शामिल
बेमेतरा – डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जांता के छात्र पहला (स्पेस) अंतरिक्ष विज्ञान, दूसरा “इलेक्ट्रॉनिक्स”, तीसरा “एप डेवलपमेंट”, चौथा “रोबोटिक्स” साइंटिस्ट वर्ग में कक्षा 8 वी से कक्षा 12 वी तक के स्कूली 25 छात्र-छात्राओ का चयन हुआ हैं, यह सभी विद्यार्थी वैज्ञानिक प्रतिभा की धनी हैं। सायंटिस्ट क्षेत्र में व नवाचार के साथ विभिन्न आइडिया वर्किंग मॉडल के साथ मंगाया गया था। जिसमें इन पच्चीस बच्चों
चंद्रपाल चन्द्राकर – आर्मी मिशन नर्सरी प्लांट, पुष्पेन्द्र साहू – रोपण मशीन के लिए मधुमक्खी, लवकेश चन्द्राकर एवं इंद्रजीत कौशल – ओवर सेफ्टी ड्राइव, लोमश देवांगन – शहर के अपशिष्ट जल का पुनर्चक्रण, राहुल चंद्राकर – जो लोगों के लिए उपकरण, शिवम सिंह ठाकुर – ईवी-वाहन में लगा पोर्टेबल चार्जर, राघवेन्द्र चन्द्राकर – फसल फाइलिंग मशीन, सत्यम सिंह ठाकुर – वाहन अग्नि सेंसर, जानकी चन्द्राकर – वर्षा से फसल की सुरक्षा, जेम्स हलधर – सुरक्षा दुर्घटना सेंसर, धर्मेंद्र जायसवाल – सोलर पैनल रिक्शा, आदित्य देवांगन – रोबोट प्रमुख, दिनेश साहू – ट्रक हाइड्रोलिक व्हील आपातकालीन, अभय साहू – वाहन द्वारा ठोस सामग्री को खाली करें, रश्मि त्रिपाठी एवं आकांक्षा देवांगन – स्टेशन डिटेक्टर, हर्ष गुप्ता एवं मौली गुप्ता – ड्राइवर के लिए एंटी स्लीप अलार्म, दामिनी चन्द्राकर – इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, पुष्केश्वर निर्मलकर – वाहन में असुरक्षा चिंताजनक पर बचाव, महेश चन्द्राकर – ट्री सेफ़र मशीन, सीता राम चन्द्राकर – ब्लाइंड हेल्पर ऐप, केशव कुमार साहू – यातायात टरबाइन ऊर्जा, आशुतोष द्ववेदी – बिना हाथ वाले लोगों के लिए काम करने वाला हाथ, अनामिका यादव – प्लास्टिक पालीथिन से बचाव यंत्र, यह विभिन्न आडिया के साथ चयन हुआ हैं। स्पेस किट्ज इंडिया व यंग साइंटिस्ट इंडिया की ओर से प्रत्येक वर्ष यह आयोजन कराया जाता हैैं, जिसमें कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक के विद्यार्थिगण इस आयोजन का हिस्सा बनते हैं। यह आयोजन 2015 से प्रारंभ हुआ हैैं, इस सत्र में यह दसवीं संस्करण हैं। संस्था के प्राचार्य पीएल जायसवाल ने जानकारी साझा किया कि विद्यालय के प्रतिभाशाली विद्यार्थीयो का ‘स्पेस किड्स इंडिया संस्था’ के ग्रैंड फिनाले के दसवें संस्करण में यंग साइंटिस्ट इंडिया चैलेंज 2023-24 प्रतियोगिता में चयन हुआ है, यह प्रतियोगिता चेन्नई में 19 व 20 जुलाई 2024 को आयोजित की जाएगी। विद्यार्थीयो ने सभी चारों वर्गो में भाग लेकर परचम लहरा दिया हैं, चारों वर्गों में चयनित हुए विद्यार्थीयो द्वारा चेन्नई में क्रियात्मक मॉडल के साथ प्रस्तुति प्रस्तुत करना होगा। यंग सांइटिस्ट इंडिया के प्रमुख व सीईओ श्रीमती केशन सहित देश-विदेश के बड़े-बड़े वैज्ञानिक जज के रुप उपस्थित रहेंगे। हमारे भारत के शिक्षा विभाग व देश के तमाम बड़े वैज्ञानिकों द्वारा इस प्रस्तुति के आधार पर प्रथम से लेकर टॉप 16 विद्यार्थियों को पुरुस्कार में चैक सहित सभी विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट, मेडल व मेमोंटो भी प्रदान किया जाएगा। यह खबर सुनकर पूरे विद्यालय परिवार में हर्ष की लहर दौड़ गई हैं। प्राचार्य पीएल जायसवाल ने सभी विद्यार्थियों व उनके माता-पिता व अध्यापको सहित सभी को बहुत बहुत बधाई व शुभकामनाएं दिए।