
दो मोटरसाइकिल की जबरदस्त टक्कर में एक युवक की मौत चार घायल
घटना स्थल बिश्रामपुर पुष्प वाटिका समीप
गोपाल सिंह विद्रोही/विश्रामपुर – दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर से एक युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक एवं घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विश्रामपुर पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार पल्सर मोटरसाइकिल क्रमांकसीजी 29 ए फ 03301 सवार मृतक धीरेंद्र उर्फ बिट्टू आत्म ओम नारायण निवासी रेलवे स्टेशन बिश्रामपुर अपने साथी अमरीश आत्मज नारायण लाल उम्र के साथ खोपा देव धाम से घर वापस लौट रहा था भटगांव विश्रामपुर मुख्य मार्ग में नगर पंचायत बिश्रामपुर की पुष्प वाटिका की मुख्य द्वार के सामने बतरा निवासी कौशल राज रजवाड़े आत्म नीरू रजवाड़े ,काशी राजवाड़े आत्म राम रजवाड़े ,निर्भय चौधरी आत्म हीरालाल राजवाडे अपाचे मोटरसाइकिल सीजी 29 ए फ 5518 से बिश्रामपुर से अपने ग्राम बत्रा लौट रहे थे इसी बीच दोनों मोटरसाइकिल की जबरदस्त टक्कर हो गई जिसमै पल्सर बाइक चालक धीरेंद्र उर्फ बिट्टू की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका साथी अमरीश जख्मी हो गया इसी प्रकार अपाचे मोटरसाइकिल सवार कौशल रजवाड़े, काशीराम रजवाड़े, निर्भय चौधरी बुरी तरह से जख्मी हो गए ।सूचना मिलते ही थाना प्रभारी केडी बनर्जी ,सहायक निरीक्षक रंजीत सोनवानी अपने अन्य पुलिस कर्मियों के साथ घटनास्थल पहुंचकर मृतक एवं घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विश्रामपुर पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद अंबिकापुर रेफर कर दिया गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि पल्सर बाइक सवार धीरेंद्र उर्फ बिट्टू एवं अमरीश शराब के नशे में धुत थे । यहां बता दें कि इस मार्ग पर 1 सप्ताह के अंदर तेज रफ्तार ने 4 जाने ले चुकी है ।