
छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा
अंबिकापुर के महामाया पहाड़ पर हो रहे अवैध अतिक्रमण के लिए जांच टीम गठित
ब्यूरो चीफ/सरगुजा// सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा द्वारा आवेदक पार्षद आलोक दुबे नगर पालिक निगम अंबिकापुर केे आवेदन पर महामाया पहाड़़ पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को तत्काल रोके जाने हेतु आईएएस अधिकारी तनुजा सलाम के नेतृत्व में 5 सदस्य की जांंच टीम गठित की गई है।













