
माइक्रो आब्जर्वरों, गणना सुपरवाईजरों तथा मतगणना सहायकों का द्वितीय प्रशिक्षण सम्पन्न
माइक्रो आब्जर्वरों, गणना सुपरवाईजरों तथा मतगणना सहायकों का द्वितीय प्रशिक्षण सम्पन्न
त्रुटिरहित एवं शांतिपूर्ण रूप से मतगणना सम्पन्न कराने दिया गया प्रशिक्षण
बलरामपुर //भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2024 के संसदीय क्षेत्र सरगुजा के लिए बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में विधानसभा 07-रामानुजगंज और 08-सामरी के लिए मतगणना 04 जून को लाईवलीहुड कॉलेज भेलवाडीह परिसर में प्रातः 8 बजे से किया जायेगा। मतगणना के लिए नियुक्त माइक्रो आब्जर्वरों, गणना सुपरवाईजरों तथा मतगणना सहायकों का द्वितीय प्रशिक्षण संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित किया गया।
इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमित श्रीवास्तव ने कहा कि सभी अधिकारी-कर्मचारी मतगणना स्थल में समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें। प्रातः 08ः00 बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल में निर्धारित प्रवेश प्राधिकार पत्र के आधार पर ही प्रवेश करने दिया जायेगा। इस हेतु मतगणना कार्य सहित टेबुलेशन और अन्य कार्यों के लिये नियुक्त सभी अधिकारी-कर्मचारियों को प्रवेश प्राधिकार पत्र लाना अनिवार्य है। मतगणना स्थल पर मोबाइल तथा अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण प्रतिबंधित है और ऐसे सामग्रियों को प्रवेश द्वार पर सुरक्षित रखने के लिये व्यवस्था सुनिश्चित किया गया है।
प्रशिक्षण में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर एन.के. देवांगन के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर ने अधिकारियों-कर्मचारियों को मतगणना कार्य त्रुटिरहित शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने की बात कही। साथ ही उन्होंने मतगणना समय उत्पन्न होने वाली विशेष परिस्थितियों के बारे में भी अवगत कराते हुए ध्यानपूर्वक कार्य करने की बात कही। साथ ही मतगणना से जुड़े अधिकारी-कर्मचारियों को पूरी सावधानी से मतगणना कार्य करने के लिए प्रोत्साहित भी किया।
इस दौरान सहायक रिटर्निंग अधिकारी 07-रामानुजगंज श्री देवेन्द्र प्रधान, 08-सामरी करूण डहरिया, ईवीएम नोडल अधिकारी सहित निर्वाचन संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।