
विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल एवं दुर्गा वाहिनी का संयुक्त रूप से पौधा रोपण
विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल एवं दुर्गा वाहिनी का संयुक्त रूप से पौधा रोपण
गोपाल सिंह विद्रोही //प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़//बिश्रामपुर – विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल एवं दुर्गा वाहिनी बिश्रामपुर द्वारा प्रतिवर्षनुसर 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया । इस वर्ष काफी हद तक तापमान भीषण गर्मी से लोगो का हालबेहाल हो रहे है।वही पशु पक्षियां जानवरों को भी इस तेज गर्मी में जूझ रहे है। इस भीषण गर्मी को देखते हुए बजरंग दल व दुर्गा वाहिनी ने दतिमा चौक नर्सरी से पौधा लाकर पौधा लगाने का काम किया गया। जिसमें विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल वृंदावन दुर्गा वहिनी के कार्यकर्ताओं ने रेल्वे स्टेशन बिश्रामपुर के शिव मंदिर प्रांगण में फलदार पौधा लगया एवं गहिरा गुरु आश्रम कुंजनगर में भी आम, अमरूद, जामुन, लिची का पौधा और जयनगर थाना शिव मंदिर के पास भी फलदार पौधे सरकारी स्कूल कुंजनगर में भी फलदार पौधा लगया गया जयनगर के आंगन वाड़ी में भी पौधा लगया । कुंजनगर देवला मंदिर में भी अवाला एवं अमरूद के पौधे लागए। स्वामी आत्मानंद स्कूल जयनगर में भी आम एवं अमरूद, जामुन के पौधा लगाया गया। एवं जयनगर धन मंडी के ग्राउंड में भी फलदार पौधे लगाए गए। इस पुनीत कार्य में बजरंग दल बिश्रामपुर के सतेंद्र भारती बाबू भाई, अभिषेक मिश्रा, बिपुल सिंह, प्रहलाद निषाद, आशीष ठाकुर, भूपेंद्र राजवाड़े, राजअभिषेक राजवाड़े, शरद राजवाड़े, रॉकी राजवाड़े,तिपेन्द्र राजवाड़े, प्रेम राजवाड़े, किशन राजवाड़े, घनश्याम राजवाड़े, सीनू समस्त कार्यकर्ताओं ने मिलकर पौधा लगाया। वही दुर्गा वाहिनी से रचना सिंह, शशि राजवाड़े, पूजा विश्वकर्मा,अंजली राजवाड़े, सानिया, टुकटुक, मीठी ने भी सभी धार्मिक स्थलों व स्कूलों में जाकर पौधा लगाया गया।