
कांग्रेस का चरित्र ही भ्रष्टाचार का चरित्र है- ललन प्रताप सिंह
कांग्रेस का चरित्र ही भ्रष्टाचार का चरित्र है- ललन प्रताप सिंह

P.S.YADAV/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का चावल छत्तीसगढ़ की गरीब जनता को छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार द्वारा उपलब्ध नहीं कराए जाने के विरोध में आज भाजपा सरगुजा का अंबिकापुर विधानसभा स्तरीय धरना प्रदर्शन स्थानीय देव होटल के सामने संपन्न हुआl इस अवसर पर धरने को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह ने कहा कि कांग्रेस का चरित्र ही भ्रष्टाचार का चरित्र है, देश के 80 करोड़ लोगों को राहत पहुंचाने के लिए मोदी जी ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना लागू की परंतु छत्तीसगढ़ में वास्तविक गरीब व हितग्राहियों को 1 किलो चावल भी नहीं मिलाl भूपेश सरकार ने केंद्रीय योजना के चावल को न जाने कहां छुपा दिया, और इसमें जिले में निवासरत खाद्य मंत्री का हाथ होना तो और भी शर्मनाक हैl आगे उन्होंने भूपेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि गरीब जनता को उनके हक का चावल नहीं मिला तो भाजपा आगे उग्र आंदोलन करेगीl
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल सिंह मेजर ने कहा कि 15 साल तक डॉ रमन सिंह की सरकार थी परंतु चावल को लेकर एक भी घोटाला या गड़बड़ी की शिकायत प्राप्त नहीं हुई, जब से ये कांग्रेस सरकार बनी है तब से घोटालों की बाढ़ आ गई है, ये कांग्रेसी अपने फायदे के लिए देश को भी बेच सकते हैंl इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भारत सिंह सिसोदिया ने कहा कि कोरोना काल की भयावह स्थिति से निपटने के लिए देश के संवेदनशील प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों को प्रति व्यक्ति 5 किलो अन्न देने की योजना लागू की थी परंतु यह भूखे कांग्रेसी गरीबों का चावल भी खा गएl

इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष अंबिकेश केसरी ने कहा कि 1500 करोड़ रुपए से ज्यादा का ये महा चावल घोटाला ही कांग्रेसी सरकार की कब्र बनेगा, छत्तीसगढ़ की गरीब जनता उन्हें माफ नहीं करेगी.. इस अवसर पर भाजपा जिला संवाद प्रमुख संतोष दास ने कहा कि गरीबों का चावल पर डाका डालने वाली इस कांग्रेसी सरकार को गरीबों की आह लगेगी, अब इस सरकार को जाने से कोई नहीं रोक सकताl धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को भाजपा मंडल अध्यक्ष मधुसूदन शुक्ला, जन्मेजय मिश्रा, रविन्द्र तिवारी,संजय सोनी, विश्व विजय तोमर, कैलाश मिश्रा, दीपक तोमर रमेश जायसवाल, निर्मल पांडे, गौतम विश्वकर्मा, सोनू तिग्गा, रिंकू वर्मा, संजीव वर्मा, सोलू सिंह, संजय राजवाड़े, रामकेश्वर राजवाड़े, अनिल सिंह, दिनेश साहू, चंदन शुक्ला तथा अंकित तिर्की ने भी संबोधित कियाl
धरना के पश्चात महामहिम राज्यपाल के नाम कलेक्टर सरगुजा को एक ज्ञापन भी सौंपा गया जिसमें चावल घोटाले की उच्च स्तरीय जांच कर कार्यवाही किए जाने की मांग की गईl कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला महामंत्री अभिमन्यु गुप्ता ने कियाl इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रशांत त्रिपाठी, वरिष्ठ पार्षद आलोक दुबे, करताराम गुप्ता, रूपेश दुबे, कैलाश ठाकुर, अभिषेक शर्मा, छोटू थामस, आनंद राज सोनी, अजय प्रताप सिंह, सर्वेश तिवारी, निरंजन राय, विपिन पांडे, अंशुल श्रीवास्तव, सतीश शर्मा, तथा धीरज सिंह सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे l












