
Surjpur News: कलेक्टर ने जयनगर स्थित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल का किया निरिक्षण!
कलेक्टर ने जयनगर स्थित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल का किया निरिक्षण
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़ : सूरजपुर जिले के प्रभारी सचिव श्री पी दयानंद एवं सूरजपुर जिला कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल जयनगर का आकस्मिक निरीक्षण किया तथा जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने लौटते समय अपनी गाड़ी को रोककर उसी प्रांगण में स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जयनगर के बच्चों जो कि उस समय कोरोना टीकाकरण महा अभियान के संबंध में जागरूकता रैली निकाल रहे थे से बातचीत की और बच्चों का हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री विनोद कुमार राय जिला मिशन समन्वयक श्री शशिकांत सिंह सहायक जिला परियोजना अधिकारी श्री रवि सिंह विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती कलिस्ता अक्खड़ स्वामी आत्मानंद की प्रधान वाटिका मोनिका मलिक विश्रामपुर संकुल समन्वयक गौरी शंकर पांडेय जयनगर के संकुल समन्वयक श्री संजय मिश्रा एवं नेल्सन बेक ,शिक्षक महेन्द्र मिश्रा नफीस खान रवि प्रकाश ,चंद्रपाल कुशवाहा ,परमेश्वर सहित काफी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थी।