
राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक की 42 वीं कार्यकारणी की बैठक राजीव भवन रायपुर मे संपन्न हुआ जिस मे जिले के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।
विश्रामपुर-राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक की 42 वीं कार्यकारणी की बैठक राजीव भवन रायपुर मे संपन्न हुआ जिस मे जिले के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।
उक्त बैठक से वापस लौटे सूरजपुर जिले संगठन के अध्यक्ष एवं प्रदेश के वरिष्ठ सचिव मंगला सिंह यादव ने संगठन में लिए गए निर्णय के संबंध में बताया कि उक्त बैठक में मोहन मरकाम प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के मुख्य अतिथि और राष्ट्रीय इंटक महासचिव व प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ इंटक की अध्यक्षता व श्री अमरजीत चावला प्रभारी महामंत्री-संगठन छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विशिष्ट अतिथि मे सपन्न हुई। सर्व प्रथम संजय कुमार सिह द्वारा मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथिगणो को माला पहनाकर शाल और श्रीफल देकर सम्मान किया गया । मंच का संचालन कर प्रदेश इंटक छत्तीसगढ़ के सक्रेटरी जनरल आशीष यादव द्वारा मंच पर विराजमान सभी अतिथियों का स्वागत भाषण द्वारा सम्मान किया तत्प्रश्चात प्रदेश उपाध्यक्ष रामाअवतार अलमगरकर ने अपने उदभोषण मे मोहन मरकाम से ब्लॉक स्तर लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी मे लिया जाय क्योंकि इंटक एक कांग्रेस की ही एक विंग है साथ संजय कुमार सिंह ने आने वाली विधानसभा चुनाव मे इंटक के पदाधिकारियों को भी जो जिस विधानसभा क्षेत्र मे मजबूत है उसे कांग्रेस से टिकट दिया जाय जिस पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने अपने उदभोषण मे पहले राजीव भवन मे छत्तीसगढ़ इंटक का कार्यालय हेतू भवन दिया एंव ब्लॉक स्तर से लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी मे प्रतिनिधित्व दिया जायेगा एंव विधानसभा चुनाव मे इंटक के पदाधिकारी जो जीतने लायक उम्मीदवार होगा कांग्रेस उसको अपना उम्मीदवार बनायेगी साथ मोहन मरकाम जी ने किलीयर कर दिया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश मे संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता वाली इंटक ही असली इंटक है अब यदि कोई दुसरा आदमी इंटक के नाम से अपना लेटर पेड का उपयोग करता है उस पर कानूनी कार्यवाही की जावेगी अंत उन्होंने कहा इंटक को जहा कांग्रेस की जरूरत होगी वहा हर आन्दोलन मे कंधे से कंधे मिलाकर लड़ाई लड़गे लेकिन मजदूरों का हक दिलाकर रहेगे।
बैठक के महत्वपूर्ण मुद्दे जिन पर विचार हुआ
कार्यसमिति कि पिछली बैठक के कार्यवाही पर पुष्टि,.लेवी,पेमेंट प्रदेश व क्रेन्दीय,केन्द्रीय समिति मे पूर्ण सत्र के लिये सदस्यता के अनुसार केन्द्रीय इंटक के महापरिषद सदस्य की सूची को अंतरिम रुपदेना.छ.ग.शासन द्वारा पुरानी पेन्शन नीति लागू करने पर धन्यवाद ,संगठनात्मक मामले,आर्थिक मामले.संबद्धता और असंबद्धता.अन्य कोई विषय अध्यक्ष की अनुमति से
,राज्य शासन द्वारा श्रमिक हितो के लिये विभिन्न हितकारी योजनाओं को लागू करने के लिये धन्यवाद इन मुद्दों पर कार्यकारिणी मे विस्तृत चर्चा हुई।
उक्त बैठक मे प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामाअवतार ,अलमगरकर, पी.के.राय. शिवदयाल कर्ष, पियूस कर उपाध्यक्ष राम इकबाल सिंह, एस.के.बघेल, के.व्ही.एस राव , सक्रेटरी जनरल आशीष यादव ,कोषाध्यक्ष तापस दत्ता महामंत्री संजय साहू समीर पाडेय ,जयप्रकाश यादव ,नरेश देवांगन वरिष्ठ सचिव मंगला सिंह यादव ,बी.एन.शुक्ला, तापस चक्रवर्ती, शंकरराव ,बिनोद,श्रीवास्तव,शहनवाज़ खान सचिव श्रीमती कुसुम द्विवेदी,आर .सी. अग्रवाल. बैरागी, हेम सागर यादव , राकेश शर्मा एंव अन्य सभी कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित थे।