
नशे के गिरफ्त में छत्तीसगढ़ की भावी पीढ़ी और मंत्री जी को शराबबन्दी का सवाल सुनाई न देना दुर्भाग्यपूर्ण – विष्णु लोधी*
*नशे के गिरफ्त में छत्तीसगढ़ की भावी पीढ़ी और मंत्री जी को शराबबन्दी का सवाल सुनाई न देना दुर्भाग्यपूर्ण – विष्णु लोधी*
*मंत्री जी को श्रवण यंत्र भेंट करेगी जोगी युवा मोर्चा*
*जनता से मुँह मोड़ कर, जिम्मेदारी से नहीं बच सकते, जवाब तो देना होगा*
*अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस में जिला प्रशासन और समाज कल्याण विभाग का नशा निवारण अभियान दिखावा और ढोंग – JCCJ*
डोंगरगढ़ – जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के जिला अध्यक्ष ने कहा एक तरफ तो छत्तीसगढ़ की भावी पीढ़ी नशे के गिरफ्त हो रही है वहीं दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ शासन के कद्दावर मंत्री श्री अमरजीत भगत जी को शराबबन्दी से सम्बंधित महत्वपूर्ण सवाल सुनाई नहीं देता है जो दुर्भाग्यपूर्ण है।
विष्णु लोधी ने कहा मंत्री श्री अमरजीत भगत जी के द्वारा अपने नवप्रभार जिला राजनांदगांव के डोंगरगढ़ आगमन के दौरान पत्रकारों के द्वारा शराबबंदी के विषय में पूछे सवाल पर सवाल सुनाई नहीं देने की बात कही गई है। जिसकी आलोचना प्रदेश भर में की जा रही है। जनहित से जुड़े सवाल को सुनाई नहीं देना कहना मंत्री जी को शोभा नही देता और ऐसा कहकर सरकार में बैठे जिम्मेदार लोग अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकते, जवाब तो देना पड़ेगा और यदि जवाब नहीं है तो सत्ता में बने रहने का भी अधिकार नहीं है।
विष्णु लोधी ने एक तरफ तो सरकार के पास शराबबन्दी का जवाब नहीं है वहीं दूसरी तरफ अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन और समाज कल्याण विभाग के द्वारा छत्तीसगढ़ में नशा निवारण का संदेश देने के लिए गाड़ियों को सजा कर रवाना किया जाता है। जो कि नशा निवारण के नाम पर एक दिखावा और ढोंग है। वास्तव में सरकार यदि नशा निवारण करना चाहती है तो चुनावी घोषणा पत्र में किए वायदे के अनुरूप प्रदेश में तत्काल पूर्ण रूप से नशाबंदी, शराबबंदी की घोषणा करनी चाहिए।
विष्णु लोधी ने कहा आज जब पूर्ण बहुमत के साथ प्रदेश में कांग्रेस सरकार बना ली है और ढाई साल व्यतीत हो गए हैं उसके बाद भी जनता के सवाल से मुंह मोड़ ना गैर वाजिब है, वादाखिलाफी है और छत्तीसगढ़ की जनता के साथ कुठाराघात है । मंत्री श्री अमरजीत भगत जी के द्वारा जनहित से जुड़े शराबबंदी के सवाल सुनाई देने के संबंध में मंत्री जी को अजीत जोगी युवा मोर्चा के द्वारा जिला में श्रावण यंत्र भेंट किया जाएगा।
विष्णु लोधी
जिला अध्यक्ष
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे)
जिला राजनांदगांव
राजनांदगांव से मानसिंग की रिपोर्ट….…..