
महाप्रभु जगन्नाथ रथ यात्रा में सांसद, विधायक अन्य नेता हुए शमिल
महाप्रभु जगन्नाथ रथ यात्रा में सांसद, विधायक अन्य नेता हुए शमिल
प्रभु का दर्शन करने रथ खिंचने तांता लगा रहा।
गोपाल सिंह विद्रोही//प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़//बिश्रामपुर -महाप्रभु जगन्नाथ जी का रथ यात्रा महापर्व मे हजारों श्रद्धालु शामिल हुए रथ खींचना श्रद्धालुओं की तांता लगी रही।
इस संबंध मे बताया जाता है कि महाप्रभु जगन्नाथ बीमार चल रहे थे जिन्हें प्रति दिवस काडा के माध्यम भोग अर्पण कर इलाज की प्रक्रिया जारी थी। आज नव योवन दर्शन के रूप में अपने भक्तों को दर्शन दिया। तथा अपनी बहन सुभद्रा एवं भाई बलभद्र के साथ रथ पर सवार होकर रथ से निकलें ।
बिश्रामपुर जगरनाथ सेवा समिति उत्कल समाज द्वारा 8 वर्षों से महाप्रभु जगन्नाथ जी का रथ यात्रा आयोजन किया जाता रहा है,जो इस वर्ष भी परंपरागत ढंग से रथ यात्रा का आयोजन किया गया। आज संध्या 6:30 बजे प्रभु स्वस्थ होकर नवयोवन रूप में भक्तों को दर्शन दिया। आज दोपहर 3: बजे जगन्नाथ मंदिर प्रांगण सेरथ निकालकर बस स्टैंड होते हुए अंबेडकर चौक एवं अंबेडकर चौक से पुन: बस स्टैंड होते हुए भटगाँव रोड से होकर सरस्वती मंदिर तक अपनी मौसी के घर पहुंचे! यहां वे 9 दिनों तक विश्राम करेंगे तथा 15 जुलाई को पुन: बाहुड़ा यात्रा के माध्यम से वापस अपने मंदिर प्रांगण को लौटेंगे। जगन्नाथ प्रभु जी की यात्रा में पुण्य कमाने हेतु सरगुजा लोकसभा के सांसद चिंतामणि महाराज, प्रेम नगर विधायक भूलन राम मरावी सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुभाष गोयल नगर पंचायत अध्यक्ष आशीष यादव पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश यादव इंजीनियर बिना सिंह सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित होकर पुण्य का भागी बने।