
पंचायत शिवनंदनपुर को नगर पंचायत बनायें जाने को ले कर कलेक्टर,मंत्री,सांसद,विधायक को ज्ञापन सौंपा!
पंचायत शिवनंदनपुर को नगर पंचायत बनायें जाने को ले कर कलेक्टर,मंत्री,सांसद,विधायक को ज्ञापन सौंपा
गोपाल सिंह विद्रोही //प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़//ग्रामपंचायत वासियों ने मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी एवम सूरजपुर कलेक्टर को सौंपे गय ज्ञापन में जिक्र किया है कि ग्राम पंचायत शिवनंदनपुर का राष्ट्रीय राज्य मार्ग 43 के मुख्य मार्ग के उत्तर एवं दक्षिण दिशा के सीमा पर भौगोलिक क्षेत्रफल पर स्थित है। राष्ट्रीय राजमार्ग 43 के दोनों और लगभग 500 व्यवसायिक दुकाने संचालित है, जहाँ आस-पास के ग्रामों के लोगों द्वारा प्रतिदिन व्यवसायिक गत्तिविधि हेतु आवागमन होता है। मुख्य मार्ग पर सैन्ट्रल बैंक, ग्रामीण बैंक, एचडीएफसी बैंक, केनरा बैंक, जीवन बीमा का कार्यालय, विभिन्न बैंक के एटीएम, सहीत दो पहिया वाहनों का शो रूम संघालित है। ग्राम के सीमा में एसईसीएल बिश्रामपुर के मुख्य महाप्रबंधक का कार्यालय एवं खान बचाव केन्द्र सहीत एसईसीएल के डीएमक्यू एवं रेशम्यू का आवासिय कालोनी भी निर्मित है, जहाँ हजारो लोग निवासरत है। मुख्य मार्ग पर बड़े-बडे दुकानों सहीत होटल ,लॉज भी संचालित है। ग्राम में दो निजी हायर सेकेण्डरी स्कूल है। ग्राम पंचायत शिवनंदनपुर में ऊपर लिखित संस्थायें कार्यरत है जिससे क्षेत्र का जनसंख्या घनत्य अधिक है एवं कृषि परियोजना के अतिरिक्त अन्य साधनों से नियोजन अधिक होता है। ग्राम का स्वरूप शहरी परिवेश में निर्मित है. जहाँ बहुत बड़ी शान्तिनगर की पार्स कालोनी एवं इसी शिवनंदनपुर ग्राम पंचायत में बहुत बड़ी महावीर कालोनी निर्मित है, जहाँ बड़े-बड़े उद्योगपति, व्यसायिक, अमिकारी एवं कर्मचारी के साथ कोल माईन्स से रिटायर्ड कर्मचारी भी निवासरत है। इसी ग्राम पंचायत शिवनंदनपुर में लगभग 80 प्रतिशत पक्का मकान निर्मित है। वर्ष 2011 के जनगणना के अनुसार ग्राम शिवनंदनपुर कि कुल जनसंख्या 6567 है, जिसमें अ०ज०जा० वर्ग की जनसंख्या 828 है। शेष पिठवर्गत व सामान्य वर्ग की आबादी थी एवं वर्तमान में ग्राम पंचायत शिवनंदनपुर की जनसंख्या अगभग 16000 से ऊपर है एवं मतदाता 5000 से ऊपर है, जिसमें 85 प्रतिशत की आबादी सामान्य वर्ग एवं पिछडा वर्ग से आते है। इस ग्राम पंचायत शिवनंदनपुर के मुख्य मार्ग में सीएसआर मद से स्ट्रीट लाईट तो लग चुकी है परन्तु ग्राम पंचायत होने के कारण उसका समुचित देखरेख व बिजली बिल भी भुगतान नहीं होने के कारण बंद पड़ी है। इसी ग्राम पंचायत शिवनंदनपुर में मुख्य शहर में एनएच द्वारा नाली निर्माण कार्य तो कराया गया लेकिन ग्राम पंचायत होने की कारण राशि अभाव के कारण उसकी साफ-सफाई का काम कभी नहीं हो पाता है इसी के साथ इसी ग्राम में शान्तिनगर कालोनी एवं महावीर कालोनी के साथ शिवनंदनपुर बस्ती गातुपारा, बंचरपारा, गवटियापारा ,आदर्श गली. फौजी गली, गुदरी गली में राशि अभाव के कारण न कहीं पक्की सड़क है न कहीं पक्की नाली है ना कहीं स्ट्रीट लाईट है। ग्राम पंचायत होने के कारण राशि अभाव में मूलभूत कार्य ठप है। संयुक्त ज्ञापन सौंपने वालों में भाजपा नेता ललित गोयल, के के बलू गोयल, मनी बग्गा,कांग्रेस नेता नरेंद्र जैन, अधिवक्ता बलराम शर्मा अंशुल गोयल, संजय सोनी प्रमचंद धमाई, समाजिक कार्यकर्ता शशि नन्हू, दीपक सिंह अमर लाल साहू , प्रेमचन्द धमाई आदि नेताओं ने 518 लोगों के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन एडीशनल कलेक्टर शिवानी जयसवाल को सौंपा ।












