
स्नेक मैन सत्यम ने खोला संभाग का प्रथम पशु पुनर्वास केंद्र
स्नेक मैन सत्यम ने खोला संभाग का प्रथम पशु पुनर्वास केंद्र
स्नेक मैन सत्यम ने खोला संभाग का प्रथम पशु पुनर्वास केंद्र , एक ऐसा स्थान जो बनेगा पूरे संभाग के बेजुबान,घायल , विकलांग बेजुबान जीवों का आश्रय केंद्र , बता से के सत्यम की संस्था नेचर कंजर्वेशन सोसायटी ऑफ छत्तीसगढ़ द्वारा बेजुबान जीवों को बचा तो लिए जाता था परंतु उनके उपचार पश्च्यत घायल जीवो को शहर में रखने तक की बेवस्थ नही थी ,यह तक की अगर किसी गाय को रेबीज हो जाए तो वह रोड में इधर उधर गिरता , लोगो को मरता हुआ तड़प तड़प कर मर जाता पर उसे मरने के लिए भी नगर निगम ने स्थान नही कभी दिया,सत्यम इस संबंध में एक साल से लगातार चक्कर काट रहे थे,उन्होंने जन दर्शन में कलेक्टर महोदय को बार बार। आवेदन दिया , महापौर वेटनरी विभाग, संभाग आयुक्त सभी मंत्रियों से भी कोई मदत नही मिली तो सत्यम ने अपने साथियों के साथ मिलकर संभाग का प्रथम पशु पुनर्वास केंद्र खोल डाला,जहा लगभग 100 से अधिक जीव का संरक्षण ,उपचार,पशु गृह होगा , सत्यम चाहते है की अकेले इतने जीवो को संभाल पाना तमाम खर्चे में सभी को उनका साथ देना होगा,आप किसी भी घायल बेजुबान को पशु पुनर्वास केंद्र में आश्रय दे करे है या सत्यम से संपर्क कर सकते है संपर्क सूत्र 9074123714
यह पढ़ें:- पॉक्सो में दोषसिद्धि केवल 22 फीसदी है:शेलार
पशु चिकित्सालाय की लापरवाही से पशु चिकिसलये में मारे 7 दिनो में मारे 15 बेजुबान , SPCA के अन्तर्गत सत्यम ने कई बार पशु गृह निर्माण के लिए आवेदन दिया परंतु कलेक्टर संजीव झा द्वारा अब तक कार्यवाही नही हुई , ठंड के चपेट में आ कर पशु चिकिसलय के अंदर 15 गाय, बैल, कुत्तों की मौत हो गई !