
सीतापुर MLA रामकुमार टोप्पो सहित 360 महायात्रा के कांवरियों की टोली बनारस के अस्सी घाट!
सीतापुर MLA रामकुमार टोप्पो सहित 360 महायात्रा के कांवरियों की टोली बनारस के अस्सी घाट!
कमलेश यादव//सरगुजा //सीतापुर// सीतापुर 360 महा यात्रा के कांवरियों की टोली बनारस के अस्सी घाट से जल उठाकर मैनपाट के चुरकी पानी धाम के लिए निकल गए हैं,इस यात्रा से MLA रामकुमार टोप्पो की आस्था से जुड़ी है।को बता दें कि MLA रामकुमार टोप्पो तीन साल से सावन के माह में शिव आराधना के लिए यह यात्रा करते हैं,,यह यात्रा तकरीबन 409 किलोमीटर का है। जिसको विधायक और उनकी यात्रा में शामिल लोग 12 दिन में पूरा करेंगे। 12 अगस्त को चूरकी पानी शिव मंदिर पहुंच कर जलाभिषेक करेगें।
सरगुजा सीतापुर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कांवरियों की टोली 360 महायात्रा के लिए लगभग 100 की संख्या में बनारस के लिए बस से रवाना हुए। इस महायात्रा में कांवरियों की टोली 1 अगस्त दिन गुरुवार को बाबा काशी विश्वनाथ जी की पूजा अर्चना कर अशी घाट से जल उठाकर चुरकी पानी धाम सीतापुर के लिए कांवड़ यात्रा की शुरुआत होगी। वहीं जो 12 अगस्त दिन सोमवार को चुरकी पानी धाम में जल अभिषेक करने के पश्चात खत्म होगी।इस महायात्रा की दुरी लगभग 409 किलोमीटर की होती है और इस यात्रा में पुरुष और महिला कांवरिया काफी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं।इस कावड़ यात्रा की शुरुआत सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो के नेतृत्व में 2022 से शुरू हुई है,360 महायात्रा की शुरुआती वर्ष में लगभग 60 कांवरियों ने कांवड़ यात्रा की थी, इस वर्ष 360 महायात्रा के लिए कांवरिया काफी उत्साहित दिखे क्योंकि इस वर्ष 360 महायात्रा में खुद विधायक रामकुमार टोप्पो कावड़ उठाकर यात्रा में सम्मिलित होंगे,यह महायात्रा उत्तर प्रदेश से छत्तीसगढ़ तक लगभग 12 दोनों का होगा,इस महायात्रा में कांवरियों के लिए उत्तर प्रदेश से लेकर छत्तीसगढ़ तक जगह-जगह जलपान व रात्रि विश्राम की व्यवस्था श्रद्धालुओं द्वारा की गई है।