
पौधारोपण पर विशेष अभिरुचि दिखाई श्रद्धा महिला मंडल अध्यक्षा पूनम मिश्रा
पौधारोपण पर विशेष अभिरुचि दिखाई श्रद्धा महिला मंडल अध्यक्षा पूनम मिश्रा
गोपाल सिंह विद्रोही//प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़//बिश्रामपुर सूरजपुर -एसईसीएल कंपनी स्तर की स्वयं सेवी महिला संगठन   कि अध्यक्ष श्रीमती पूनम मिश्रा ने पौधारोपण एवं संरक्षण पर विशेष ध्यान दिया उनकी पौधारोपण एवं संरक्षण में अभिरुचि सराहनी देखने  को मिलीइन्होंने ऑफिसर्स कॉलोनी स्थित नवीन पार्क में बढ़ चढ़कर पौधा रोपण एवं संरक्षण के लिए महिलाओं एवं पुरुषों  को प्रेरित किया ।यहां  कई छायादार फलदार औषधीयगुण वाले पौधे रोपण किए गए। चारों तरफ से सुरक्षित इस पार्क में पौधारोपण करते हुए श्रीमती पूनम मिश्रा ने उपस्थित सभी जनों से ज्यादा से ज्यादा पौधा लगाने एवं उसे बचाने के लिए अपील की।  श्रद्धा महिला मंडल के सदस्यों ने उत्साह से बहुत सारे पौधे  लगाएं इस अवसर पर नोडल अधिकारी गौतम  दत्त मैनेजर वी के सिंह सेल्स मैनेजर नगर पंचायत बिश्रामपुर के पार्षद अमरेश सिंह रवि शंकर बउवा आदि शामिल थे।
इस अवसर पर केंद्रीय चिकित्सालय के सुरक्षा एवं सफाई कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए श्रीमती पूनम मिश्रा ने पुरस्कृत किया।
 
				 
							
													 
					
 
							
													 
							
													 
							
													
 
		 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													









