छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यसूरजपुर

भाजपा नेता के परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे द्वय विधायक रेणुका सिंह सरूता एवं भूलन सिंह मरावी

भाजपा नेता के परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे द्वय विधायक रेणुका सिंह सरूता एवं भूलन सिंह मरावी

गोपाल सिंह विद्रोही//प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़//बिश्रामपुर सूरजपुर – भारतीय जनता पार्टी बिश्रामपुर मंडल के पुर्व अध्य्क्ष दीपेंद्र सिंह चौहान के 27 वर्षीय भतीजा आकाश सिंह चौहान पिता नरेंद्र सिंह चौहान का किडनी फेल हो जाने से 26 अगस्त को दुखद निधन हो गया। इस दुखद घटना से पूरा कोलांचल में शोक के वातावरण निर्मित हो गया। सूचना पर छत्तीसगढ़ के पूर्व महिला बाल विकास मंत्री एवं सोनहत भरतपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्रीमती रेणुका सिंह सरुता को जानकारी मिली तो वे अपने शुभचिंतकों के साथ भाजपा नेता दीपेंद्र सिंह चौहान के घर पहुंच कर उनके परिजनों को सांत्वना दी। कल कालरी कर्मचारी नरेंद्र सिंह चौहान का एकलौता पुत्र स्व आकाश सिंह चौहान पिछले 1 वर्ष से किडनी के बीमारी से ग्रस्त थे जिनका किडनी प्रत्यारोपण की तैयारी चल रही थी ।रक्षाबंधन के बाद दिल्ली के वेदांत चिकित्सालय में किडनी प्रत्यारोपण होने वाला था तथा परिजन जाने ही वाले थे कि इसी दौरान अचानक रायपुर की एक निजी चिकित्सालय में देहांत हो गया ।जवान बेटे के आकस्मिक निधन से पूरा चौहान परिवार सदमे में था। सूचना पर छत्तीसगढ़ के पूर्व महिला बाल विकास मंत्री रेणुका सिंह सरुता एवं प्रेम नगर विधायक भूलन सिंह मरावी अलग-अलग दिवस दीपेंद्र सिंह चौहान के निवास पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी एवं मृतक को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस ई विनय सिंह, शशि गर्ग, संदीप अग्रवाल, अजय गुप्ता, राजकिशोर चौधरी, प्रेमजित सिंह, सतीश तिवारी, रितेश जायसवाल आदि नेताओं की मौजूदगी रही

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM
Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!