
ग्राम लटोरी में गोवंशीय/भैंस वंशीय पशुओं में खुरहा-चपका रोग के विरुद्ध किया गया टीकाकरण का शुभारंभ
ग्राम लटोरी में गोवंशीय/भैंस वंशीय पशुओं में खुरहा-चपका रोग के विरुद्ध किया गया टीकाकरण का शुभारंभ!
सूरजपुर//15 अगस्त 2024 को पशु औषधालय लटोरी के अन्तर्गत ग्राम लटोरी में एफएमडी टिकाकरण का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य महेश्वर पैकरा के द्वारा किया गया टिकाकरण शुभारंभ में लटोरी पंचायत सरपंच मोहरलाल चेरवा, पूर्व जनपद पंचायत सदस्य हरिलाल, जिला सहकारी समिति के प्रबंधक भोला एवं जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के प्रबंधक दिलीप दुबे, एवं सुखदेव मुनी महाराज, गिरवर राजवाड़े, गौतम राजवाड़े, सत्यनारायण सिंह, झम्मन सिंह, अर्जुन देवांगन, सेवानिवृत्त सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी श्री पी आर भगत जी एवम स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं पशुपालक एवं विभागीय अमला विभीषण सिंह ;सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारीद्ध, शिवनाथ राम,पी ए आई डब्लूद्ध, कुण् अंजनी सिंह ;प्रशिक्षुद्ध आदि उपस्थित रहे।
जिले के सभी पशुपालकों से अनुरोध सह अपील है कि जिले में चल रहे सघन टीकाकरण अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए अपने पशुधनों की सुरक्षा हेतु शत् प्रतिशत टीकाकरण करवाना सुनिश्चित करें जिससे हमारा जिला एफ0एम0डी0 रोग मुक्त हो सके। इसके साथ ही पशुपालकों एवं किसान से खुले में पशुओं को न छोड़ने की अपील की गई जिससे घुमन्तु पशुओ के कारण हो रहे दुर्घटनाओं से बचाव हो।












