
राशन माफियाओं के खीफ लामबंद हुए ग्रामीण
कलेक्टर का घेराव कर सौंपा ज्ञापन,राशन माफियाओं पर कार्यवाही न हुई तो होगा तीव्र आंदोलन
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़ -सूरजपुर जिले के ग्राम पंचायत सरस्वतीपुर 3 माह से राशन न मिलने पर सरस्वतीपुर एवं रामपुर के 1 सैकड़ा से अधिक ग्रामीणो ने व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मुकेश गर्ग एवं जिला सहसंयोजक राहुल जायसवाल के अगुवाई मे ज्ञापन सौंपा है।
ग्राम पंचायत सरस्वतीपूर के सरपंच अर्जुन सिंह के द्वारा शासकीय उचित मूल्य की दुकान में ग्रामवासियों को चावल, शक्कर एवं मिट्टी तेल पर्याप्त मात्रा में नहीं दिए जाने एवं प्रति माह खाद्य सामग्री का वितरण नहीं किए जाने से वर्तमान सरपंच रामपुर मनोहर सिंह को जुलाई माह से दे दिया गया।जिससे अगस्त माह के 13 एवं सितम्बर माह के 45 हित्ग्राही का राशन वितरण नही हो पाया था। जब ग्रामीणो के द्वारा सरपंच अर्जून सिंह को कहते है, तो सरपंच द्वारा कहा जाता है जहा जाना है जाओ।
जिससे ग्रामीन ने प्रूव मे शिकायत किया था।जिससे कलेक्टर ने तत्काल खाद्य अधिकारी को जांच का आदेश दिया गया था। किन्तु ग्रामीणो का कहना है हमारा चावल है.गया तो कहा गया?
हमको चावल कब मिलेगा? हमारा राशन जो काट दिय है. वह भरपाई किसे होगा?
जिससे नाराज ग्रामीणो ने मंगलवार को पुन: कलेक्टर का घेराओ कर राशन के माँग की। जिससे कलेक्टर के द्वारा ग्रामीणो को आश्वश्ंन मिला है माह के 30 तारिख तक राशन मिल जायगा। अगर राशन नही मिली ग्रामीणो को
राशन माफियाओं व चावल नही मिलने पर कार्यवाही न हुई तो होगा तीव्र आंदोलन के चेतावनी दी।
इस दौरान सिव्बरन सिंह, गोबरधन केवट ,मंगलसाय केवट,बुदेश्वर,परसुराम, हीरालाल ,तीरथ सिंह सहित सेकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे