छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यसूरजपुर

मामा भांजा दही मटकी टोली ने दही मटकी तोड़ कर विजेता का खिताब जीता!

मामा भांजा दही मटकी टोली ने दही मटकी तोड़ कर विजेता का खिताब जीता!

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM

मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने विजेता टीम को की पुरष्कृत!

गोपाल सिंह विद्रोही//प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़ //विश्रामपुर सूरजपुर-नगर के श्रीश्री गौरीशंकर मंदिर परिसर स्थित दुर्गा पूजा पंडाल में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव का आयोजन श्री गौरीशंकर मंदिर समिति द्वारा किया गया।

जानकारी के अनुसार
आज शाम 6 बजे से रविवार को चौबीस घंटे का अखंड भजन मानसिंह करवाँ एवं इंद्रदेव शुक्ला की टीम द्वारा किया गया,रात्रि दस बजे से गौरी-गणेश पूजन, कलश-स्थापना तत्पश्चात् मूर्ति पूजा की स्थापना संपन्न हुई ,कल सोमवार को रात्रि बारह बजे से श्री कृष्ण जन्मोत्सव पश्चात हवन,आरती,भोग प्रसाद वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ आज मंगलवार को प्रातः मूर्ति विसर्जन किया गया ।

भगवान श्री कृष्णा हर कार्य को मनोयोग से करते थे इसलिए योगीराज थे -लक्ष्मी राजवाड़े

उक्त दही मटकी फोड़ प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के आसंदी से बोलते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश के कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि भगवान श्री कृष्णा सभी कलाओं को बारीकी से जानते थे वे अपने कार्य को मनोयोग से करते थे इसलिए उन्हें योगीराज भी कहा जाता है।आज के दिन आप सभी भगवान श्री कृष्णा की मनोयोग को जीवन में उतारते हुए अपने प्रत्येक कार्य को करें तो सफलता अवश्य मिलेगी। भगवान श्री कृष्णा हमेशा असहायो को सहायता किया ।आप भी सभी को सहयोग करने का संकल्प ले ।मटकी फोड़ की परंपरा भगवान श्री कृष्णा से जुड़ी हुई है ,अपने बाल शाखोंओ के साथ गोपियों के घर में घुसकर मटकी तोड़ना मक्खन खाना उनकी बालपन की निशानी है। हम सब भगवान श्री कृष्ण के उनके जन्मदिन पर स्मरण करते हैं तथा उनके बताए हुए रास्ते पर चलने का प्रयास करते हैं ।श्रीमती राजवाड़े ने मटकी फोड़ विजेता टीम को 5000 रु का पुरस्कार की घोषणा के साथ ही जन्माष्टमी की अवसर पर सभी क्षेत्र वासियों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं प्रेम नगर विधायक भूलन सिंह मरावी ने गौरी शंकर मंदिर में आयोजित सभी आयोजनकर्ताओं को इस आयोजन के लिए भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए विजेता टीम को2100 रू देने की घोषणा की। मंचासीन अतिथियों में पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष अजय गोयल, राजेश महलवाल सूरजपुर, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सत्यनारायण जायसवाल, जिला पंचायत सदस्य गीता जायसवाल, भाजपा नेता रामानंद जायसवाल, श्रीमती श्याम पांडे , अनूप सिन्हा, पार्षद अमरेश ,संजीत यादव ,मोहनी झा, ई विनय सिंह ,ज्योति सिंह अशोक अग्रवाल , पत्रकार नरेंद्र जैन गोपाल सिंह विद्रोही,विनय पांडेय, वेदप्रकाश मिश्रा, को नगर पंचायत अध्यक्ष आशीष यादव,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश यादव , विनय तिवारी, सतीष तिवारी, विजय शर्मा,शिवकांत मिश्रा, विजय शर्मा ,रवि शंकर , अंकुर त्रिपाठी ,सतीश गुप्ता ,धर्मेंद्र सिंह, विनोद पटेल,अनूप तिवारी ,रवि इलाहाबादी मिथिलेश सिंह आदि ने क्रमशः अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

माखन हांडी तोड़ प्रतियोगित के तीसरे चरण में मिली सफलता

दही मटकी फोड़ प्रतियोगिता में मामा भांजा के दल ने तीसरे चरण में मटकी फोड़ने में सफलता हासिल की। मामा भांजा दल में संतोष राजवाड़े, आदित्य यादव, कवि राजा, अमन नायक, अमन दास, अमन पासवान, अभीशेख,भूपेंद्र ,विनीत शर्मा विवेक, लालू यादव ,विनोद, रैना दादा, हिमांशु आदि शामिल थे। हांडी तोड़ प्रतियोगिता में 6 टीमों ने भाग लिया। निर्णायक में राजू मिश्रा ,छोटू सिंह, संतोष गुप्ता, आदि शामिल थे जबकि मंच का संचालन वरिष्ट पार्षद रवि शंकरबउआ ने किया।

Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!