
कोरबी/चोटिया :- शासकीय कार्यों का सुचारू रूप से संपादन किए जाने हेतु एवं कार्य की आवश्यकता अनुसार कार्यालय द्वारा जारी किए गए आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए निम्न कर्मचारियों को स्थानीय व्यवस्था के फलस्वरूप आगामी आदेश प्रयत्न तक पूर्णता अस्थाई रूप से दिनांक 12 मई 2021 को वन मंडलाधिकारी कटघोरा शमां फारुकी, के द्वारा एक आदेश की सुची जारी करते हुए 8 वन पालों का स्थानांतरण कर उन्हें नवीन ड्य़ूटी स्थान पर पदभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।
जिसमें प्रतिभा पैकरा, उड़नदस्ता प्रभारी कटघोरा से कसनिया काष्ठा गार,व अतिरिक्त उड़नदस्ता प्रभारी, बृजनंदन दुबे, उड़नदस्ता सहायक कटघोरा से परिक्षेत्र सहायक तेलसरा चैतमा परिक्षेत्र, शिव शंकर तिवारी परिक्षेत्र सहायक जलके पसान परिक्षेत्र से,पसान बेरियर प्रभारी पसान परिक्षेत्र, रविशंकर धनवार पसान बेरियर प्रभारी पसान परिक्षेत्र से परिक्षेत्र सहायक जलके व अतिरिक्त प्रभार परिक्षेत्र सहायक पसान परिक्षेत्र पसान,फेकु सिंह गोंड परिसर रक्षक फरसवानी डांड जटगा परिक्षेत्र से परिक्षेत्र सहायक जटगा पुर्व जटगा परिक्षेत्र,राज कुमार दुबे परिसर रक्षक उत्तर कोडार पाली परिक्षेत्र से परिक्षेत्र सहायक जटगा पश्चिम जटगा परिक्षेत्र, एवं सुमिरन दास महंत परिक्षेत्र सहायक जटगा पश्चिम जटगा परिक्षेत्र से कसनिया काष्ठा गार कसनिया में पदस्थापना की गई है।