
विश्रामपुर में सूरजपुर वॉलीबॉल अकादमी का विधायक भूलन सिंह ने किया उद्घाटन
विश्रामपुर में सूरजपुर वॉलीबॉल अकादमी का विधायक भूलन सिंह ने किया उद्घाटन
राष्ट्रीय स्तर पर अपनी जौहर दिखाने वाले खिलाड़ी हुए सम्मानित
गोपाल सिंह विद्रोही//प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़//सूरजपुर बिश्रामपुर-आज स्नेह मिलन भवन में प्रेम नगर विधायक भूलन सिंह मरावी ने जिला वाली वाल अकैडमी का किया उद्घाटन। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के आसंदी से प्रेम नगर विधायक भूलन सिंह मरावी ने कहा कि जिले में खेल प्रतिभा को निकालने में जो भी हमसे बनेगा हम भरपूर मदद करेंगे इन्होंने फीता काटकर वॉलीबॉल अकादमी का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिला वालीबाल संघ के सचिव एवं डीएसपी राम सिंगर यादव श्रृंगार यादव ने जिला वॉलीबॉल की उपलब्धियां पर प्रकाश डालते हुए आवश्यक जरूर को विधायक के समक्ष रखा। मंच से भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य एवम जिला वॉलीबॉल अध्यक्ष अजय गोयल ने कहा कि खेल प्रतिभा को निकालने के लिए जिला वालीबाल संघ ने जो कार्य किया है वह काबिले तारीफ है हम भविष्य में भी गांव-गांव से चुनकर खिलाड़ियों को लाएंगे उन्हें आगे बढ़ाने के लिए संकल्पित है।मंचासीन अतिथियों में प्रेम नगर विधायक भूलन सिंह मरावी, जिला वॉलीबॉल अध्यक्ष अजय गोयल, वरिष्ठ अधिवक्ता एवं भाजपा नेता अनिल गोयल,नगर पंचायत अध्यक्ष आशीष यादव, सतीश तिवारी,पार्षद रवि शंकर बउवा ,डीएसपी एवम सचिव जिला वॉलीबॉल संघ सूरजपुर राम श्रृंगार राजू यादव, जिला खेल अधिकारी आरती पांडे, जिला सह खेल अधिकारी शरतेंदू शुक्ला, कोषाध्यक्ष वालीबाल संघ राजनाथ गुप्ता, मोती सिंह, प्रभारी प्रचार सोनू यादव, गिरधारी लाल आयाम सरपंच गेत्रा एवं उपाध्यक्ष जिला वालीवाल संघ, धर्मपाल रजक, प्रधान पाठक पंकज डोंगरे, राम निहोर यादव, रविंद्र सिंह ,सुनैना जायसवाल ,माया ध्रुव ,बालेंद्र साहू, प्रभा शंकर सिंह ,राम यादव , संजय यादव ,प्रमोद कुमार ,राजेश यादव शामिल थे।
राष्ट्रीय खेल दिवस 2024 पर सम्मानित किए गए कोच एव प्रशिक्षक
आज सम्मानित किए जाने वाले कोच प्रकाश कुमार ,आकाश सोनवानी, लाल जी यादव विशेष प्रशिक्षण सम्मान सम्मान से सम्मानित किए गए। इन प्रशिक्षको को जिला में वॉलीबॉल खेल के विकास हेतु उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया इसी प्रकार क्रिकेट खेल में विशिष्ट उपलब्धि एवं प्रशिक्षण हेतु उल्लेखनीय योगदान के लिए अमित मित्तल को सम्मानित किया गया।
राष्ट्रीय खेल दिवस पर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने वाले खिलाड़ी भी हुए सम्मानित
राष्ट्रीय खेल दिवस पर सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों में अंबर पांडे ,सुमेश सिंह लांबा, वर्षा देवांगन, अनुभा, निकिता यादव, डॉली कुजूर ,आलमगीर, कुणाल कुमार मंडल ,दीक्षा, सोनिया सिंह ,शुभम साहू ,निधि तिर्की ,अक्षत गुप्ता, कुमारी प्रेरणा सिंह, आदित्य साहू, चंदा राजवाड़े, संगीता गोयल को सम्मानित किया गया ।
इसी प्रकार फुटबॉल संघ सचिव राम बहादुर लंबा , वरिष्ठ पत्रकार गोपाल सिंह विद्रोही,वरिष्ठ वॉलीबॉल खिलाड़ी सुरेश सिंह, रमेश श्रीवास्तव ,ब्रह्मेश श्रीवास्तव, खेल के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले प्रेम प्रकाश पांडे, वालीबाल संघ महत्वपूर्ण भूमिका निर्वहन करने वाले रवि शंकर,जिला बैडमिंटन अध्यक्ष एवम वरिष्ट अधिवक्ता अनिल गोयल, क्रिकेट के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले राजेश जैन ,वालीबाल संघ की उपाध्यक्ष पंकज गर्ग, वरिष्ठ खिलाड़ी राजकुमार राजवाड़े ,अहमद बेग, वालीबाल संघ की उपाध्यक्ष गिरधारी आयाम, सरपंच हरि प्रसाद राजवाड़े, ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष सहदेव रामरती को शॉल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया