
घिवरी हाई स्कूल का हायर सेकण्डरी स्कूल में उन्नयन पर
बेमेतरा – विधानसभा के मानसून सत्र में राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अनुपूरक बजट वर्ष 2023-24 के स्वीकृत कार्य में साजा विकास खंड के ग्राम पंचायत घिवरी के हाई स्कूल का हायर सेकण्डरी स्कूल में उन्नयन किया, इसके लिए क्षेत्र के ग्रामीणों ने इस क्षेत्र के विधायक व शिक्षा मंत्री रविन्द्र चौबे एवं मुख्यमंत्री का हृदय से आभार व्यक्त किया। ग्राम घिवरी में हायर सेकण्डरी स्कूल खुलने की जानकारी जैसे ही मिली, समस्त ग्रामवासी व गांव के बच्चे स्कूल के प्राचार्य, शिक्षक के साथ साथ ग्राम पंचायत के सरपंच ओमप्रकाश कश्यप, कुलेश्वर कश्यप, छन्नूलाल, जलेश्वर कश्यप, अशोक कुमार, चम्पेश्वर कश्यप, मुकेश साहू, कृपाराम निर्मलकर, गोपेश्वर कश्यप व जनपद सदस्य रामअवतार कश्यप ने पंचायत एवं शिक्षा मंत्री रविन्द्र चौबे का हृदय से आभार व्यक्त किया।