
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यसरगुजा
मैनपाट के नर्मदापुर स्टेडियम ग्राउंड में पहली बार किसी विधायक ने झंडा फहराया!
मैनपाट के नर्मदापुर स्टेडियम ग्राउंड में पहली बार किसी विधायक ने झंडा फहराया!
सरगुजा//कमलेश यादव //न्यूज रिपोर्ट// मैनपाट के नर्मदापुर स्टेडियम ग्राउंड में पहली बार किसी विधायक ने झंडा फहराया. सीतापुर से बीजेपी विधायक रामकुमार टोप्पो ने नर्मदापुर स्डेटियम ग्राउंड में तिरंगा झंडा फहराया. विधायक ने इस मौके पर सफेद कबूतर उड़कर देश में शांति की कामना की. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कई रंगारंग कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया. नर्मदापुर में जल्द ही देश का दूसरा सबसे बड़ा तिरंगा पार्क बनने वाला है. तिरंगा पार्क बनने से मैनपाट में पर्यटन को बढ़ावा और लोगों को रोजगार भी मिलेगा.