
गणेश उत्सव की धूम कॉलोनी सहित विभिन्न स्थानों पर गणपति हुए स्थापित
गणेश उत्सव की धूम कॉलोनी सहित विभिन्न स्थानों पर गणपति हुए स्थापित
गणेश जी कि सबसे बड़ी प्रतिमा राधा कृष्ण मंदिर में विराजमान
गोपाल सिंह विद्रोही//प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़//बिश्रामपुर – गणेश उत्सव धूमधाम से मनाए जाने का सिलसिला निरंतर जारी है कहीं कही गणेश पंडालों से भगवान गणेश जी की प्रतिमाओं का विसर्जन किया जा रहा है तो कहीं धूमधाम से कई कार्यक्रमों के साथ गणेश उत्सव मनाया जा रहा है।
नगर में लगभग 24 प्रतिमाएं स्थापित की गई है सबसे ज्यादा बड़ी प्रतिमा राधा कृष्ण मंदिर युवा समिति द्वारा भगवान गणेश की 11:30 फीट की प्रतिमा स्थापित की गई है जिसकी निरंतर विधि विधान से पूजा अर्चना का सिलसिला जारी है।
राधा कृष्ण मंदिर युवा समिति बिश्रामपुर द्वारा पीछले 7 सितंबर को गणेश जी कि प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही 9 को सुंदर कांड ,11 को गंगा आरती बनारस के पुजारियों द्वारा ,12 को 6वा श्री श्याम वंदना मोहत्सव ,13 को छप्पन भोग,14 को भंडारा,15 को डांस प्रतियोगिता 16 को डांडिया एवम 17 सितंबर को विसर्जन का आयोजन किया गया है। पूजा समिति के अध्यक्ष हर्ष दनोदिया सहित दीपक सिंघल,अभिषेक गोयल ,क्षितिज चंदेल ,विवेक मित्तल ,संस्कार दनोदिया ,हनी गोयल, दीपांशु गोयल ,ऋषि अग्रवाल ,विनय तिवारी , अभिषेक अग्रवाल , संभव जिंदल ,सावन गोयल ,अमन अग्रवाल ,आदित्यअग्रवाल ,अनुराग अग्रवाल ,आदित्य। मित्तल ,हर्ष बंसल ,आयुष अग्रवाल,हिमांशु तिवारी ,अभिनव जिंदल ,सोनू यादव ,पिंटू पांडेय पूजा कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए हैं आयोजन समिति के संरक्षक
गोपाल तायल,रामावतार गोयल, पवन मित्तल ,प्रकाश कर युवाओं को मार्गदर्शन देने में लगे हुए।
इस बार पूरे विश्रामपुर के कानूनियों में भगवान गणेश की पंडालों में गणेश प्रतिमाएं स्थापित कर धूमधाम से गणेश उत्सव मनाया जा रहा है सभी पंडालों में लगातार भंडारा का आयोजन किया जा रहा है।कही कही पंडालों से गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन की भी समाचार है।