
महाप्रबंधक से लाल मैदान की सफाई, बाउंड्री वाल के मरम्मत की मांग एटक ने की
महाप्रबंधक से लाल मैदान की सफाई, बाउंड्री वाल के मरम्मत की मांग एटक ने की
गोपाल सिंह विद्रोही //प्रदेश खबर प्रमुख प्रमुख छत्तीसगढ़//विश्रामपुर //सूरजपुर -लाल मैदान की साफ सफाई एवं बाउंड्री मरम्मत के साथ ही अन्य कार्य करने की मांग एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक अजय तिवारी से अटक के क्षेत्रीय सचिव पंकज गर्ग ने पत्र लिख कर कि है।
पत्र में श्रमिक नेता पंकज गर्ग ने उल्लेख किया है कि लाल मैदान जो की एसईसीएल की भूमि में है एवं संघ के क्षेत्रीय कायर्यालय के निकट स्थित है का बाउंड्री वॉल विश्रामपुर प्रबंधन द्वारा संघ के आग्रह पर करवाया गया था। लाल मैदान में विभिन्न प्रकार के धार्मिक, सास्कृतिक, राष्ट्रीय स्तर की खेलकूद प्रतियोगिता, वैवाहिक कार्यक्रम, यूनियन की सभा एवं अन्य कार्यक्रम समय-समय पर होते आ रहा हैं तथा कॉलोनी की महिलाएं के घुमने तथा छोटे बच्चों के खेलने का स्थान है। कोविड के दौरान एवं बाद से लाल मैदान में काफी कचरा गंदगी हो गई है साथ ही बाउंड्री वॉल क्षतिग्रस्त हो गई है जिसकी तत्काल साफ सफाई के अलावा बाउंड्री वाल की मरम्मत के साथ महिलाओं एवं पुरुषों के वाक्य के लिए वाकपाथ एवं अन्य कार्य करवाए जाने आवश्यक है ताकि भविष्य में भी लाल मैदान में सामाजिक, धार्मिक एवं अन्य गतिविधिया जारी रह सके।अतः आप से आग्रह है कि लाल मैदान की साफ सफाई सहित अन्य सभी आवश्यक कार्यों हेतु संबंधित सिविल विभाग को निर्देशित करने का कष्ट करें। पत्र कि प्रतिलिपि एस ओ सिविल एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र सहित संयुक्त कोयला मजदूर संघ (एटक) विश्रामपुर क्षेत्र,अजय विश्वकर्मा, सदस्य कंपनी वेलफेयर बोर्ड एसईसीएल बिलासपुर को भी प्रेषित की है।