
RAIPUR NEWS : अभिषेक संस्कार से दस डीकन बने पादरी
रायपुर : : छत्तीसगढ़ में मसीही समाज के लिए रविवार बेहद महत्वपूर्ण रहा। बरसों की धर्मसेवा के बाद दस डीकन अभिषेक संस्कार के बाद पादरी बने। सेंट थॉमस चर्च तिल्दा में शाम चार बजे छत्तीसगढ़ डायसिस के बिशप द राइट रेव्हरेंड अजय उमेश जेम्स उनका पवित्र पुरोहिताभिषेक संस्कार किया। आराधना का संचालन पादरी सुषमा कुमार ने किया।
छत्तीसगढ़ डायसिस ने जिन दस डीकन को पुरोहिताई सेवा के योग्य समझा है उनमें दो महिला धर्म सेविकाएं भी हैं। इनमें डीकन अनुजा छत्तर महासमुंद और डीकन भावना आर्थर पेंड्रा गौरेला मारवाही जिले से हैं। इनके अलावा डीकन अब्राहम दास रायपुर, डीकन सौरभ लाल भाटापारा, डीकन विपिन वासनिक, डीकन कृष्णा खुंटे रायपुर, डीकन जॉर्ज वैसली वानी व डीकन इस्माइल कुमार बलौदाबाजार भाटापारा, डीकन प्रभाष लाल मुंगेली जिलों से हैं। वे विभिन्न गिरजाघरों में प्रेसबिटर इंचार्ज के अधीन धर्म सेवा दे रहे हैं। उन्होंने देश के नामी बाइबिल कालेजों से धर्मशिक्षा ग्रहण की है। वे वर्तमान में परिवारों में दुआ -प्रार्थना, मरीजों से मुलाकात, आराधनालय में रविवारीय आराधना में सहयोग, पादरी व बिशप तथा डायसिस की सेवा में लगे हैं।