छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यसरगुजा

सरगुजा जिले के मैनपाट में तीन माह के बच्चे की टीका लगाने के बाद मौत हो गई।

सरगुजा जिले के मैनपाट में तीन माह के बच्चे की टीका लगाने के बाद मौत हो गई।

WhatsApp Image 2025-10-31 at 2.58.20 PM (1)
WhatsApp-Image-2025-10-31-at-2.41.35-PM-300x300

परिजनों ने टीकाकरण के बाद बच्चे की मौत का आरोप लगाया है। इसकी सूचना स्वास्थ्य अमले को मिली तो हड़कंप मच गया। बच्चे के शव का बुधवार शाम पोस्टमार्टम कमलेश्वरपुर में किया गया।

सरगुजा सीएमएचओ ने कहा कि बच्चे के श्वास नली एवं गले में दूध फंसा मिला है। बिसरा व ब्लड सैंपल प्रिजर्व किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, मैनपाट ब्लॉक अंतर्गत ग्राम परपटिया निवासी सहत राम मझवार एवं फूलमती के तीन वर्षीय बच्चे का मंगलवार को ढोढ़ीटिकरा के आंगनबाड़ी केंद्र में टीकाकरण किया गया था। बुधवार तड़के करीब 3.30 बजे बच्चे की मौत हो गई।

टीकाकरण के बाद बच्चे को बुखार आ गया था। परिजनों ने टीकाकरण के बाद बच्चे की मौत हो जाने की जानकारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं स्वास्थ्य अमले को दी। स्वास्थ्य अमले ने इसकी जानकारी सरगुजा सीएमएचओ को दी।

शव को कराया गया पोस्टमार्टम

टीकाकरण के बाद बच्चे की मौत होने की जानकारी मिलने से स्वास्थ्य अमले में हड़कंप मच गया।

सीएमएचओ डा. प्रेमसिंह मार्कों के निर्देश पर बच्चे के शव को कमलेश्वरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां बच्चे के शव का पोस्टमार्टम किया गया। बच्चे के शव का विसरा एवं ब्लॅड सैंपल प्रिजर्व किया गया है, जिसे जांच के लिए रायपुर भेजा जाएगा।

टीकाकरण के बाद अन्य बच्चे सामान्य

मैनपाट के ढोढ़ीटिकरा आंगनबाड़ी केंद्र में मंगलवार को सात बच्चों को पेंटावेलेंट वैक्सीन लगाया गया था। स्वास्थ्य अमले ने अन्य बच्चों के परिजनों से भी संपर्क किया। अन्य बच्चांे को सामान्य बुखार आया था, जिनकी हालत आज सामान्य बताई गई है। फूलमती के बच्चे की ही मौत हुई है।

mantr
66071dc5-2d9e-4236-bea3-b3073018714b

सीएमएचओ बोले-दूध फंसने से मौत

सरगुजा सीएमएचओ डा. प्रेम सिंह मार्को ने कहा कि पोस्टमार्टम के दौरान बच्चे के नाक एवं सांस की नली में दूध फंसा मिला। आशंका है कि बच्चे के रोने पर रात को उसकी मां ने दूध पिलाया था। इस उम्र के बच्चों को दूध पीने के बाद उल्टी हो जाती है। आशंका है कि दूध सांस की नली में फंसने से उसकी मौत हुई है।

सीएमएचओ डा. मार्को ने कहा कि बच्चे के शव का पोस्टमार्टम करा बिसरा प्रिजर्व किया गया है। बिसरा जांच में मौत के कारण और स्पष्ट हो जाएंगे।

तीन माह के बच्चे कि मौत कि ख़बर सुनते ही पुर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव के निर्देश पर जनप्रतिनिधि पहुंचे!

मृतक बच्चे के घर परिवार को दिया ढांढ़स दरासल मैनपाट विकासखंड के ग्राम परपटिया हर्राडोडी में एक खबर सामने आई थी कि एक बच्चे को टीका लगाया गया! जिसके बाद मौत हो गई,तब हड़कंप मच गया लेकिन जब डाक्टरों ने पोस्टमार्टम किया रिपोर्ट के आधार पर सीएम एच ओ ने बताया कि बच्चे के नाक व सांस कि नली में दुध फसा मिला और जांच हेतु सेमपल को रायपुर भेजा गया है! जिसके बाद डाक्टरों कि टीम मौके पर पहुंची और जांच किया लेकिन इधर क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य सुनिल बखला सहित कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष बलराम यादव व परपटिया रामनरायण पटेल यादव एजाज खान ने भी मामले को बेहतर ढंग से जांच करने का प्रयास किया और मृतक के परिवार को दुख कि घड़ी में ढांढस व संवेदना व्यक्त किए हैं!

Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)
WhatsApp-Image-2025-09-23-at-1.09.26-PM-300x300
IMG-20250923-WA0360-300x300
WhatsApp-Image-2025-09-25-at-3.01.05-AM-300x298
BackgroundEraser_20250923_132554448-1-300x298
WhatsApp Image 2025-11-23 at 11.25.59 PM

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!