
बक्से नहीं जायेंगे अवैध शराब बेचने वाले – एसपी
नये एसपी रामकृष्ण साहू के आने के बाद अवैध शराब के 63 प्रकरण में 72 आरोपियों के विरूद्ध की गई कार्यवाही
63 प्रकरण में 2.08 लाख की 2008 पौवा जप्त
बेमेतरा – पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, गांजा, नशीली पदार्थो, कार्यवाही लगातार की जा रही हैं। जिसके तहत बेमेतरा पुलिस द्वारा नये एसपी रामकृष्ण साहू के आने के बाद अवैध शराब के 63 प्रकरण में 72 आरोपियों के विरूद्ध की कार्यवाही गई है। जिसमें अवैध शराब बिक्री, अवैध परिवहन, आम जगह पर शराब सेवन करने एवं शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराने के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है। जिसमें 63 प्रकरण दर्ज कर 72 आरोपियों के कब्जे से कुल जुमला 2008 पौवा देशी प्लेन/मसाला/अंग्रेजी शराब कीमती 2,08,745 रूपये जप्त किया गया हैैं।
बेमेतरा पुलिस की अपील – बेमेतरा पुलिस की आमजन से अपील की हैैं कि अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा, नशीली दवा एवं अन्य अवैध कार्यो में लिप्त लोगों की जानकारी हाने पर पुलिस कंट्रोल रूम बेमेतरा के नंबर 9479192013 में सूचना देने तथा अवैध कारोबारियों की सूचना देने वालों को किया जायेगा पुरस्कृत और नाम गोपनीय रखी जायेगी।
 
				 
							
													 
					
 
							
													 
							
													 
							
													
 
		 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													









