नवगठित संकुल केन्द्र – घिवरा का हुआ शुभारम्भ कार्यक्रम*
*नवगठित संकुल केन्द्र – घिवरा का हुआ शुभारम्भ कार्यक्रम*
*नवगठित संकुल केन्द्र – घिवरा का आज शुभारम्भ कार्यक्रम शास.हाई स्कूल घिवरा में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में अतिथी के रूप में श्री बी. एल. देवांगन जी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी -तिल्दा की गरिमामयी उपस्थिति रही, साथ ही हाई स्कूल घिवरा प्रभारी प्राचार्य श्री प्रभाकर नायक जी, समन्वयक भड़हा श्री आर.डी. साहू जी, समन्वयक कनकी श्री बी.पी. वर्मा जी, समन्वयक बे. सिवनी श्री संजय वर्मा जी और संकुल केन्द्र घिवरा के सभी शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।*
*विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री देवांगन जी ने अपने उद्बोधन में समग्र शिक्षा अभियान को सफलता सफलता की ओर ले जाने व निरंतर नवाचारी शिक्षा को गति प्रदान करने पर प्रकाश डाले।*
*इसी कड़ी में संकुल केन्द्र घिवरा के नवनियुक्त समन्वयक श्री कैलाश बघेल ने अपने उद्बोधन में सहयोग न कर साथ देने का निवेदन सभी से किये, साथ ही एक छोटा सा नवाचार प्रकट करते हुए “पीठासीन की डायरी” के तर्ज पर सभी संस्था प्रमुखों को “प्रधानपाठक की डायरी” भेंट स्वरूप अतिथियों के करकमलों से प्रदत्त किये…*
*कार्यक्रम को श्री आर. डी. साहू, श्री रतन लाल वर्मा (प्रधान पाठक), श्री प्रभाकर नायक, श्री बी. पी. वर्मा, ने भी संबोधित किये, कार्यक्रम का समापन करते हुए श्री दीपक गुप्ता जी ने सभी उपस्थित अतिथियों और शिक्षक शिक्षिकाओं का आभार प्रकट किया, तथा कार्यक्रम का सफल संचालन श्री राजेश कुमार वर्मा जी ने किया…
खरोरा से लालजी वर्मा की रिपोर्ट…….
??????????????????
??????????????????

















