ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन

Bigg Boss 16 के ग्रैंड फिनाले में लॉन्च हुआ सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का पहला गाना ‘नैयो लगदा’

Naiyo Lagda: सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, अब फिल्म से पहला गाना ‘नैयो लगदा’ सामने आ गया। फैंस इस गाने की रिलीज का तबसे वेट कर रहे थे जबसे फिल्म के गाने का टीजर सामने आया था। गाने का टीजर आते ही छा गया था। यह एक रोमांटिक गाना है और वैलेंटाइन डे के मौके पर सलमान के फैंस के लिए ये किसी गिफ्ट से कम नहीं है।

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM

किसी का भाई किसी की जान’ के मेकर्स ने बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले में गाने को रिलीज किया और सलमान खान और बिग बॉस दोनों के फैन्स ने गाने का लुत्फ शो के दौरान उठाया।

इस गाने का कंपोजीशन हिमेश रेशमिया ने किया है, गाने में सलमान खान और पूजा हेगड़े का रोमांस दिखाया जा रहा है। सलमान खान की कई फिल्मों के सुपरहिट गानों को हिमेश रेशमिया ने ही कंपोज किया है जिसमें तेरे नाम का सुपरहिट म्यूजिक एल्बम भी शामिल है। लेह-लद्दाख की खूबसूरत घाटियों में फिल्माया ये रोमांटिक गाना हर किसी के दिल को छू रहा है। वहीं गाने में सलमान खान लुक फैंस को खूब पसंद आ रहा है।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

यहां देखिए पूरा गाना-

इस गाने को शब्बीर अहमद और कमाल खान ने लिखा है। वहीं गाने पलक मुच्छल ने गाया है।

सलमा खान द्वारा निर्मित, सलमान खान फिल्म्स प्रोडक्शन किसी का भाई किसी की जान फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित फिल्म है। फिल्म में सलमान खान, वेंकटेश दग्गुबाती, पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर अहम रोल में हैं। ‘किसी का भाई किसी की जान’ फिल्म ईद 2023 पर रिलीज होने के लिए तैयार है।

Pradesh Khabar

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!