
छत्तीसगढ़ रत्न सम्मान समारोह एवं छत्तीसगढ़ स्वर संग्राम स्पर्धा 2021
छत्तीसगढ़ रत्न सम्मान समारोह एवं छत्तीसगढ़ स्वर संग्राम स्पर्धा 2021
अत्यंत हर्ष का विषय है कि साप्ताहिक अखबार एवं न्यूज चैनल ” छत्तीसगढ़ का पहरेदार” द्वारा 31 अक्टुबर 2021 को शाम 5 बजे से राजमोहनी देवी भवन अम्बिकापुर में छत्तीसगढ़ रत्न सम्मान समारोह 2021 एवं छत्तीसगढ़ स्वर संग्राम स्पर्धा- 2021 का आयोजन किया गया हैl
इस संबंध में सभी प्रदेश वासियों से अनुरोध किया है कि कार्यक्रम में सपरिवार पहुंच कर छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों जैसे समाज सेवा, स्कूल शिक्षा, गायन, अभिनय, चिकित्सा, साहित्य, लोककला, खेल, साहस, पत्रकारिता में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्ति/ संस्था का उत्साहवर्धन करेंl
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तर की गायन क्षेत्र में प्रतिभावाओं को खोजने हेतु छत्तीसगढ़ स्वर संग्राम स्पर्धा – 2021 का आयोजन किया गया है[, जिसमें प्रथम पुरुस्कार 10000 रू . द्वितिय पुरुस्कार 5000 रू . तथा तृतीय पुरुस्कार 3000 रू . नगद प्रदान किया जायेगाl
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अमरजीत भगत, संस्कृति विभाग मंत्री ,छत्तीसगढ़ शासन, गुरुप्रीत सिंह बाबरा , अध्यक्ष छत्तीसगढ़ खाद्य आयोग, श्याम लाल जायसवाल वरिष्ठ कांग्रेस नेता, आलोक दुबे वरिष्ठ भाजपा नेता विशिष्ट अतिथि के रूप में एवं प्रवीण गुप्ता , अध्यक्ष सरगुजा अधिवक्ता परिषद, वंदना दत्ता समाज सेवी के अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न होगाl
किसी भी प्रकार की जानकारी के लिये छत्तीसगढ़ का पहरेदार अखबार एवं न्यूज चैनल के प्रधान संपादक राजेन्द्र जैन मो ० 9826540182 पर संपर्क किया जा सकता