
महादेव सट्टा ऐप मामले में सौरभ चंद्राकर की गिरफ्तारी पर संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा
महादेव सट्टा ऐप मामले में सौरभ चंद्राकर की गिरफ्तारी पर संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा
महादेव सट्टा क्यों बंद नहीं हो रहा है,
यह सबसे बड़ा सवाल है??
भाजपा की सरकार बने डबल इंजिन की सरकार बने 10 महीने हो गए,
भारत सरकार से बड़ा कोई सरकार नहीं है,
एशिया में सबसे बड़ा सरकार है,
वो महादेव सट्टा एप बंद नहीं करवा पा रही है,
भाजपा ने दावा किया था प्रेस कांफ्रेंस करके कि, महादेव सट्टा एप का मुख्य सरगना शुभम सोनी है,
तो फिर अब सौरभ चंद्राकर को गिरफ्तार करके असली मालिक बता रहे हैं,
उस समय दावा किया था जिसका वीडियो भाजपा ने जारी किया था,
आज बीजेपी बताये??
बिना KYC राशन कार्ड धारकों को राशन देने का मामला आया सामने,
कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा
ये सब मिली जूली कुश्ती हैं,
भाजपा की सरकार ने विद्वेष पूर्वक KYC कराया था,
नया कार्ड मुख्यमंत्री और खाद्य मंत्री के फोटो के साथ बनवाया गया,
अब जो पात्र नहीं हैं,
उनको राशन दिया जा रहा हैं,
कुल मिलाकर माफिया चल रहा हैं,
16 अक्टूबर से भाजपा चलायेगी सक्रिय सदस्यता अभियान
भाजपा ने अपने सदस्यता अभियान में फर्जीवाड़ा किया हैं,
सदस्य कोई बनना नहीं चाहता,
सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित का दबाव बनाकर सदस्यता बनाया जा रहा हैं,
धमकी दिया जा रहा हैं,
भाजपा फर्जीवाड़ा करके सदस्यता करती हैं,
2018 के विस चुनाव में 56 लाख सदस्य का दावा किया था,
और मुश्किल से 34-35 लाख वोट मिले थे,
ये सदस्यता अभियान की हकीकत हैं,
कांग्रेस कराएगी कार्यकर्ता सम्मेलन
दक्षिण विस को लेकर कार्यकर्ता सम्मेलन किया जाएगा,
जल्द ही तारीख घोषित की जाएगी,
पार्टी इसके लिए तैयारी कर चुकी हैं,
19 प्रभारियों को नियुक्ति हो चुकी हैं,
PCC लगाकर रिपोर्ट भी ले रही हैं,
ये प्रभारी बूथ स्तर की भी बैठक ले रहे हैं,
जो सही प्रत्याशी रहेंगे,
उसे ही मैदान में उतारा जाएगा,