
सभी मरम्मत कार्यों को जल्द से जल्द गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करें ताकि विद्यार्थियों को कोई समस्या न हो।
छात्रों को किसी प्रकार की समस्या ना हो, सभी मरम्मत कार्य जल्द से जल्द गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करें – कैबिनेट मंत्री श्री नेताम- कैबिनेट मंत्री नेताम
आदिम जाति व अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास मंत्री रामविचार नेताम ने पोस्ट मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास अम्बिकापुर का किया आकस्मिक निरीक्षण, सुविधाओं की उपलब्धता और विस्तार पर दिए विस्तृत निर्देश छात्रों से उनकी आवश्यकताओं एवं समस्याओं पर की चर्चा
अम्बिकापुर//गुरुवार को छत्तीसगढ़ शासन के आदिम जाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक विकास, कृषि विकास एवं कल्याण मंत्री रामविचार नेताम ने आकस्मिक निरीक्षण किया शासकीय पोस्ट मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास अम्बिकापुर। यहां पहुंचकर, उन्होंने छात्रावास भवन, परिसर, वॉशरूम, छत और विद्यार्थियों के कमरे को देखा। उन्होंने भवन की खराब हालत को देखते हुए अधीक्षक से मरम्मत कार्य के बारे में जानकारी ली।
अधीक्षक ने कहा कि विभाग द्वारा मरम्मत कार्य के लिए धन स्वीकृत होने के बाद काम शुरू हो गया है। यहां अभी शौचालय मरम्मत और पुट्टी की सेवाएं दी जा रही हैं। कैबिनेट मंत्री नेताम ने गंभीरता से मरम्मत कार्य पूरा करने का आदेश दिया। उनका कहना था कि छात्रों को जल्द से जल्द सभी काम ठीक से किया जाएगा। उन्हें निर्देश दिए गए कि छात्रावास में शौचालय बनाने, कमरों और छत में टाइल्स लगाने, भवन के बाहर पेवर ब्लॉक टाइल्स लगाने, खिड़कियों और दरवाजे की मरम्मत के साथ नेट लगाने, छत में शेड लगाने और प्लिंथ प्रोटेक्शन के बाद जल निकासी के लिए नाली बनाने।
साथ ही उन्होंने परिसर में बैडमिंटन और बास्केटबॉल खेलने की व्यवस्था करने का भी आदेश दिया। उनका कहना था कि कम्प्यूटर कक्ष और पुस्तकालय अच्छे हैं। वहीं आवश्यकतानुसार शयन कक्ष में पंखे, लाइट, अलमीरा, टेबल, बेड और अन्य उपकरणों को व्यवस्थित करें। इस दौरान नेताम ने विद्यार्थियों से उनकी परेशानियों पर चर्चा की। उन्हें बताया गया कि वे खुद इस छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर चुके हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की कामना की। राजकुमार, अनिल जायसवाल, आकाश गुप्ता, जयप्रकाश गुप्ता और सुनील बघेल ने निरीक्षण किया।