
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर भाजपा *जिलाध्यक्ष उमेश अग्रवाल जी एवं भाजयुमो जिलाध्यक्ष विनायक पटनायक जी* के दिशानिर्देशों के अनुरूप *वृहद वृक्षारोपण अभियान* चलाया गया …
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर भाजपा *जिलाध्यक्ष उमेश अग्रवाल जी एवं भाजयुमो जिलाध्यक्ष विनायक पटनायक जी* के दिशानिर्देशों के अनुरूप *वृहद वृक्षारोपण अभियान* चलाया जा रहा है जिसमें वृक्षारोपण कार्यक्रम *भाजयुमो दक्षिण मंडल अध्यक्ष शैलेश माली जी* के अगुवाई मे एवं *अविनाश चौहान जी / शिवकाशी महामंत्री जी* के नेतृत्व में किया गया, जिसकेे मुख्य अतिथि *श्री कौशलेश मिश्रा जी, श्री रत्थु गुप्ता जी रहे
वृक्षारोपण जिला कार्यक्रम प्रभारी श्री *अमरदीप सिंह जटाल जी* रहे उपस्थित !
वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम *जिला जेल रायगढ़* में किया गया जिसमें अत्यधिक संख्या में भाजपा के वरिष्ठ जन महिला मोर्चा, युवा मोर्चा, पदाधिकारी गण एवं आम कार्यकर्ता उपस्थित रहे इस मौके पर लगाए गए *पौधों का वृक्ष बनने का भी संकल्प लिया गया,* लगाए गए वृक्षों की *देखभाल का जिम्मेदारी अविनाश चौहान जी* के द्वारा लिया गया !
इस मौके पर मुख्य रूप से भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री बब्बल पांडे जी, श्रीमती मंजूलता नायक जी, श्रीमती शोभा शर्मा जी, श्रीमती सरिता उपाध्याय जी, लक्ष्मी वैष्णव जी, श्रीमती शकुंतला रतेरिया जी, मेहरुन निशा जी, रिता निषाद जी, सीता सिंह जी, रजनी भट्ट जी, निशा शुक्ला जी, वीना चौहथा जी, पिंकी पंडा जी, ममता जेना जी, हरदीप शेरगिल, जॉय दत्ता जी, राजू सिंह जी, अनुराग मित्तल, सूरज शर्मा, रवि शर्मा, अभिलाष कछवाहा, हेमकांत साहू, आकाश शर्मा, रितेश जैन, सौरव वासनिक, पप्पू यादव, विक्रम दास, शिवम आचार्य, आशिष शर्मा, सूरज मिरी, प्रीतम चौहान, लक्ष्मीनारायण चौहान, अभिषेक मिश्रा, विभाष सिंह, रितेश शर्मा, अभिषेक नामदेव, दिव्या महंत, डालेश्वरी पटेल, शिवा यादव अन्य भाजपा एवं भाजयुमो के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे !
*अविनाश चौहान / शिवकाशी*
(भाजयुमो महामंत्री )
*रायगढ़ नगर दक्षिण मंडल*