टीएस सिंहदेव ने पुलिस अभिरक्षा में मृत गुरु चंद मंडल के परिजनों से मिल जांच कराने और दोषी सभी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने की मांग !
टीएस सिंहदेव ने पुलिस अभिरक्षा में मृत गुरु चंद मंडल के परिजनों से मिल जांच कराने और दोषी सभी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने की मांग !
अम्बिकापुर/छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह ने बलरामपुर थाना में पुलिस अभिरक्षा में मृत गुरु चंद मंडल के परिजनों से मिल कर घटनाक्रम की जानकारी ली।पूर्व उपमुख्यमंत्री ने हाईकोर्ट के सीटिंग जज से मामले की जांच कराने और दोषी सभी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने की मांग की है।
बलरामपुर थानांतर्गत ग्राम सन्तोषी नगर निवासी गुरु चंद मंडल की विगत दिनों पुलिस अभिरक्षा में मौत हो गयी थी। उसकी पत्नी रीना मंडल के गुमशुदगी के मामले पुलिस उसे और परिजनों को लगातार पूछताछ के लिए थाने बुला रही थी। मृतक के पिता ने पूर्व उप मुख्यमंत्री को बताया पुलिसकर्मियों ने उन्हें थाने बुलाकर अमानवीय ढंग से पिटाई की।घटना पूर्व मृतक गुरु चंद मंडल,पिता शांति मंडल,असीम मंडल सहित दो अन्य लोगो को 3 दिन से पूछ ताछ के नाम पर थाने में रखकर टॉर्चर किया जा रहा था । इसी बीच उन्हें पुलिस कर्मियों के आपसी बातचीत से गुर चंद मंडल की मौत की अपुष्ट जानकारी मिली। पुलिस की ओर से थाने में मौजूद परिजनों को कुछ भी नही बताया गया। पीड़ित पक्ष ने पुलिस प्रताड़ना से परिजनों के शरीर मे आयी चोट कांग्रेस की टीम को दिखाया। मृतक गुरुचंद के शरीर मे पुलिस की पिटाई के निशान का वीडियो ,फोटो भी उपलब्ध कराया।
पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने कहा कि यह घटना अमानवीय है। पहली नजर में साफ है गुरु चंद मंडल की मौत पुलिस की पिटाई से हुई है बाद में उसके शौचालय में फांसी लगाने की कहानी गढ़ी गयी।इस घटना की जांच है कोर्ट के सीटिंग जज अथवा सीबीआई जैसी संस्था से कराई जानी चाहिए। जिन भी पुलिस वालों पर आरोप है उनके निलंबन और दोषी पाए जाने पर बर्खास्तगी की कार्यवाही से कम कुछभी मंजूर नहीं। जिन पर समाज की रक्षा की जिम्मेदारी है उनका ऐसा जघन्य अपराध अक्षम्य है।
उन्होने कहा ऐसा लगता है कानून व्यवस्था सरकार के नियंत्रण से बाहर हो चुकी है। लगातार इस तरह की घटनाएं सामने आना चिंता का विषय है।आदिवासी मुख्यमंत्री के शासन काल मे आदिवासियों और आदिवासी क्षेत्र के लोगो पर अत्याचार की घटनाएं तेजी से बढ़ी है।
इस दौरान औषधीय पादप बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष बाल कृष्ण पाठक महापौर डॉ अजय तिर्की, पूर्व विधायक डॉ प्रीतम राम, सूरजपुर जिला पंचायत अध्यक्ष राजकुमारी मरावी,प्रदेश कांग्रेस महामंत्री द्वितेंद्र मिश्र जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी, राकेश गुप्ता, रीपुजीत सिंह, अजय गुप्ता,शिव भजन मरावी, आशीष वर्मा,अजय सिंह, आलोक सिंह, नीतीश चौरसिया,सतीश बारी, ऋषिकेश मिश्रा,डॉ दिनेश यादव,ओंकार गुप्ता,जितेंद गुप्ता,मुन्ना सिंह, हरीश मिश्रा,लाल साय मिंज,दिलीप धर,नन्हेलाल गुप्ता, राजू सिंह,अविनाश कुमार, क्षितिज चन्देल सहित कांग्रेसजन मौजूद थे।