
जलजमाव से कीचड़ में बदला सप्ताहिक इतवारी बाजार
जलजमाव से कीचड़ में बदला सप्ताहिक इतवारी बाजार
व्यापारियों एवं आम जनों की समस्याएं बढ़ी
गोपाल सिंह विद्रोही बिश्रामपुर- कीचड़ में तब्दील सप्ताहिक इतवारी बाजार से व्यापारियों एवं उपभोक्ताओं की परेशानियां बढ़ गई है, सबसे ज्यादा परेशानी बाजार में स्थाई रूप से दुकान लगाने वालों की है ।
जानकारी के अनुसार नगर के सप्ताहिक इतवारी बाजार पूरी तरह से कीचड़ में तब्दील हो गया है। जल निकासी एवं गड्ढों हो जाने के कारण हल्की सी बारिश में पूरा बाजार पानी से लबालब हो उठता है ऊपर से व्यापारियों द्वारा व्यर्थ बची खुची सब्जीयो का अवशेषों इन कीचड़ में फेक दिया जाने से सड़ गल कर दुर्गंध का स्रोत बन जा रहा है । कीचड़ एवं गड्ढों सेबाजार में आम जनों को सब्जी लेना मुश्किल हो जा रहा है, तो वही दूर-दूर से आने वाले छोटे मझले ग्रामीण किसान दुकानदारों काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ,इन व्यापारियों की सबसे बड़ी समस्या है यह है कि बाजार मे कीचड़ होने के कारण खरीदार इन तक पहुंच नहीं पाते। सब्जी लाते और वापस ले जाते ।सब्जी विक्रेता ने बताया की हम सब दो पैसा कमाने की उम्मीद ले कर आते हैं परंतु बाजार कीचड़ में तब्दील हो जाने के कारण काफी परेशानी के साथ सब्जियां वापिस ले जाना पड़ता है। वही मुर्गा के व्यापारी कुलवंत सिंह ने बताया कि इस साप्ताहिक बाजार मे ग्राम पंचायत टैक्स के रूप में मुर्गा के बायपारियो से 30 रू, मछली वाले से 50 , मीट वालो से 30 रू छोटे ग्रामीण व्यापारी से 5,10 ,15 20 रू के दर से ग्राम पंचायत शिवनंदनपुर कर के रूप में वसूल करती है परंतु व्यापारियों की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दे रही। इन व्यापारियों ने ग्राम पंचायत की सरपंच से पूरे बाजार में मुर्मीकरण एवं सड़क शीशीकरण की मांग की है।