
देवराज ईन्द्र पुजनोत्सव एवं सांस्कृतिक मेला कोण्डरा ग्राम में हुवा सम्पन्न
देवराज ईन्द्र पुजनोत्सव एवं सांस्कृतिक मेला कोण्डरा ग्राम में हुवा सम्पन्न

गुमला जिला रायडीह प्रखण्ड, थाना सुरसांग अन्तर्गत ग्राम पंचायत कोण्डरा के पंचायत भवन स्थित कोण्डरा बजार डांड़ में पिछले कई वर्षों से कोण्डरा ग्राम के ग्रामिणों ने बैगा, पहान,पुजार, के साथ मिलकर क्षेत्र में अच्छा वर्षा पानी हो जिससे खेती बारी अच्छा हो क्षेत्र में शुख शमृद्धी हो सभी के उपर देव राज ईन्द्र महाराज का कृपा शदैव बनी रहे,दिनांक, 16/11/2024,दिन शनिवार को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ ईन्द्र पुजा महोत्सव तथा रात्री नागपुरी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी सम्पन्न हुवा, ईस कार्य में, नागपुरी कायक, श्री अशोक सिंह, सहदेव बड़ाईक, अनिष महली, श्री मति केशो देवी,बिन्देश्वरी देवी,रजनी कुमारी,शुमन गुप्ता, डान्सर, शुश्री दीपिका सिंह, तथा साजिन्दा कलाकार, झुमी झारखण्ड म्युजिकल ग्रुप गुमला झारखण्ड, कमल किशोर एवं उनके साथीयों के द्वारा नागपुरी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, ईस कार्य क्रम में गायक कलाकार श्री अशोक सिंह जी ने प्रथम पुज्य श्री गणपती महराज जी का भक्ती अराधना से कार्य क्रम का शुभारंभ किया, वहीं मुख्य अतिथी श्री मुकेश कुमार टुडू थाना प्रभारी सुरसांग के द्वारा दिप प्रज्वलित कर मंच का उद्धाटन किया गया, धार्मिक मेला को संबोधित करते हुवे श्री टुडु ने कहा ईन्द्र पुजनोत्सव हम सभी के लिए प्रेरणा दायक है, ईन्द्र पुजा प्राकृतिक से जुड़ा हुवा है, प्रेम और भाई चारा के साथ मनाना है,
वहीं ईन्द्र पुजनोत्सव आयोजन समिति के समस्त पदाधिकारी गण एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे, अध्यक्ष, श्री रामसागर चिक बड़ाईक, उपाध्यक्ष सहः मुखिया ग्राम पंचायत कोणडरा, श्री लंकेश चिक बड़ाईक, कोषाध्यक्ष, श्री बसंत सिंह, सचिव, करमपाल गोप, सहः सचिव, बलराम सिंह, सीताराम दास,सहः कोषाध्यक्ष,देवनन्दन नगेसीया,शिवनाथ सिंह, संरक्षक, श्री सिकन्द्र सिंह, जगेश्वर दास, नरायण सिंह, सदस्य गण,पीताम्बर दास,देवराज सिंह, विकास मुण्डा,कृष्णा गोप,तथा अन्य लोग उपस्थित थे।
आयोजन समिति के अध्यक्ष, रामसागर चिक बड़ाईक ने जानकारी देते हुवे कहा की हमारे कोण्डरा ग्राम में पिछले कई वर्षों से ईन्द्र पुजनोत्सव होते आ रहा है।












