
ट्रक मालिकों की हड़ताल जारी.. लोहरदगा.. लोहरदगा गुमला ट्रक आँनर एसोसिएशन एवं झारखंड ट्रक आँनर एसोसिएशन विमरला
Lohardaga
ट्रक मालिकों की हड़ताल जारी.. लोहरदगा.. लोहरदगा गुमला ट्रक आँनर एसोसिएशन एवं झारखंड ट्रक आँनर एसोसिएशन विमरला एवं माननीय सांसद सह एसोसिएशन के संरक्षक श्री धीरज प्रसाद साहू जी के आह्वान पर आज दसवें दिन भी अमतीपानी ,कुजाम एवं विमरला चलने वाले ट्रक अपनी अनिश्चितकालीन हड़ताल को जारी रखे हुए हैं, उचित ट्रिप ,उचित भाड़ा एवं अन्य मांगों को लेकर ट्रक मालिक पिछले 10 दिनों से हड़ताल पर हैं ,इस बीच हिंडाल्को प्रबंधन और दोनों एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के बीच दो दौर की वार्ता हुई, वार्ता सकारात्मक रही ,किंतु अंतिम निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा जा सका |बैठक में हिंडाल्को प्रबंधन के पदाधिकारियों के अलावा एसोसिएशन की ओर से लोहरदगा गुमला ट्रक आँनर एसोसिएशन के अध्यक्ष कवलजीत सिंह ,झारखंड ट्रक आँनर एसोसिएशन बीमरला के अध्यक्ष विनय राम, विनोद सिंह ,रहमत अंसारी, अभय सिंह ,मो आलम, विनोद उरांव, शंकर उरांव ,इनामुल अंसारी, विजय साहू ,मोहम्मद बबलू, मोती सिंह ,राजू खान ,मो गुड्डू ,राजेश शर्मा, खुर्शीद अंसारी आदि मुख्य रूप से शामिल थे*
***झारखंड ब्यूरो अजय सिन्हा के साथ मंडल प्रभारी बबलू खान की रिपोर्ट प्रदेश खबर लोहरदगा***












