
खाने में नमक का ज़्यादा इस्तेमाल करने से हो सकते हैं पथरी का शिकार, भूलकर भी इस बीमारी में इन चीज़ों को न खाएं
इंसान को कब-कौन सी बीमारी जकड़ ले कुछ कहा नहीं जा सकता। हमारी अनहेल्दी लाइफ स्टाइल और गलत खानपान का असर हमारे शरीर पर पड़ता है। जिसकी वजह से हम कई लाइफ स्टाइल डिज़ीज़ से जूझते हैं। इन्हीं में एक बीमारी है किडनी स्टोन यानी की पथरी। आयुर्वेद में, गाउट को वातरक्त कहा जाता है। इन दिनों पथरी की समस्या लोगों में काफी बढ़ी है। इस बीमारी में शरीर के छोटे जोड़ों में दर्द और सूजन होती है। यदि इसके मरीज असावधानी बरतें तो यह आगे चलकर जोड़ों में सूजन और लाल रंग का घाव पैदा कर देता है। इसलिए जिन लोगों को पथरी की शिकायत है, उन्हें अपनी डाइट में सावधानी बरतनी चाहिए। साथ ही इन कुछ फूड्स को अपनी डाइट से निकाल कर बाहर कर दें। क्योंकि ये फूड्स गठिया को बढ़ाते हैं।
ये हैं किडनी स्टोन के लक्षण
- पेशाब करते समय दर्द होना
- बार-बार टॉयलेट लगना
- पेट में तेज से दर्द
- भूख नहीं लगना
- जी मचलाना
- बुखार आना
इन चीज़ों का सेवन न करें
नमक का ज्यादा इस्तेमाल
अपने खाने में नमक का इस्तेमाल ज़्यादा न करें। ज्यादा मात्रा में नमक खाने से किडनी स्टोन की समस्या बढ़ जाती है। दरअसल, ज्यादा नमक खाने से यूरिन में कैल्शियम की मात्रा बढ़ेगी, जिससे स्टोन होने का खतरा कई गुना बढ़ जाता है।
कोल्ड ड्रिंक का सेवन
पथरी के ज़्यादातर मरीज डिहाइड्रेशन की समस्या से पीड़ित होते हैं। ऐसे में इनके रोगियों को को कोल्डड्रिंक और कैफीन जैसे चीज़ों से दूरी बनानी चाहिए। कोल्डड्रिंक में मौजूद एसिड से स्टोन होने का खतरा बढ़ जाता है वहीं कैफीन शरीर के लिए हानिकारक होता है।