
राज्य
नदी मे डूबने से व्यक्ति की मौत!
नदी मे डूबने से व्यक्ति की मौत
आज बाघिमा बड़का टोली निवासी द्वारिकानाथ मिश्रा पिता स्वर्गीय जोगेश्वर मिश्रा का नहाने के क्रम मे डूबने से मृत्यु हो गई उनका पुत्र अनिल मिश्र ने बताया कि ये प्रत्येक दिन की भांति पिंजरा नदी नहाने गए थे लेकिन काफी देर होने के बाद तक नहीं आने के कारण घर वाले खोजबीन करने निकले तो स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि वे पानी मे डूबे पड़े है तब घर वाले आनन फानन मे जाकर देखे तो उनकी मृत्यु हो गई थी तब इनकी जानकारी पालकोट थाना और मुखिया सरपंच को दी गई और पुलिस प्रशान और मुखिया सरपंच की उपस्थिति मे शव को शव परीक्षण हेतु पालकोट थाना लाया गया जिसके बाद कागजी कार्रवही करने के बाद सदर अस्पताल गुमला भेजा गया







