
छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा
श्रम कल्याण मण्डल के अध्यक्ष ने किया साक्षरता कक्षा शुभारंभ

प्रभा सिंह यादव/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मण्डल के अध्यक्ष शफी अहमद ने शनिवार को जन शिक्षण संस्थान अम्बिकापुर के सभागार में पढ़ना लिखना अभियान के अंतर्गत साक्षरता कक्षा का शुुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर डाॅ. अजय तिर्की ने किया। इस अवसर पर जन शिक्षण संस्थान के ट्रेनिंग सेन्टर का उद्घाटन एवं सरगुजा के जानी मानी समाज सेविका वंदना दत्ता की किताब ’’सरगुजा के पहाड़ी कोरवा’’ का विमोचन किया गया। छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मण्डल के अध्यक्ष शफी अहमद ने उपस्थित प्रतिभागियों से कहा कि निरक्षरता समाज के लिए अभिशाप है। इसे दूर करने के लिए लोगों को बढ़-चढ़ कर आगे आना होगा । निरक्षर व्यक्ति को समाज में हर जगह दिक्कत होती है। वह कई सारे कामों के लिए दूसरे व्यक्तियों पर निर्भर रहता है। इसलिए साक्षरता बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि भारत को विश्व गुरू बनाने में सबको साक्षर व शिक्षित होना जरूरी है। यह तभी संभव है जब समाज का हर व्यक्ति इस दिशा में बढ़-चढ़ कर अपना योगदान दें। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महापौर डाॅ. अजय तिर्की ने कहा की यदि हम कुछ करने की ठान लें तो सब कुछ संभव है। साक्षर महिला परिवार और समाज के भविष्य का निर्माण करती है। हमें इस दिशा में बढ़-चढ़ कर काम करना होगा। सफलता के लिए परिश्रम के अलावा कोई शार्ट-कट रास्ता नहीं होता। विकसित राज्य की परिकल्पना तभी साकार होगी जब राज्य का हर नागरिक पढ़ लिख कर क्रियात्मक रूप से साक्षर व शिक्षित हो। जिला परियोजना अधिकारी गिरीश गुप्ता ने पढ़ना लिखना अभियान के संबंध में विस्तार से बताते हुए स्वयं सेवी संस्थाओं को इस अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। पढ़ना लिखना अभियान के शहरी नोडल अधिकारी डाॅ. नीरज वर्मा ने बताया की यदि प्रत्येक व्यक्ति एक व्यक्ति को पढ़ाने को ठान ले तो शहर को पूर्ण साक्षर किया जा सकता है। इसके लिए पूरे मनोयोग की आवश्यकता होगी। कार्यक्रम के दौरान नगरीय क्षेत्र के 04 वार्ड में कक्षा संचालित किए जाने हेतु मोहल्ला कक्षा एवं साक्षरता केन्द्र के अनुदेशको एवं प्रशिक्षार्थियों को बुक एवं स्लेट पेंसिल का वितरण किया गया तथा जन शिक्षण संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इसके साथ ही कोरोना के दौरान रक्त दान करने वालों को भी प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जन शिक्षण संस्थान के निदेशक एम सिद्धीकी, सरगुजा साईंस ग्रुप के संयोजक आंचल ओझा सहित अन्य समाज सेवी एवं प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।

