
पिपरी कला में मनाया गया बाबा साहब अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस
पिपरी कला में मनाया गया बाबा साहब अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस
बिशुनपुरा(गढ़वा):- दिनांक 6 दिसंबर दिन शुक्रवार को बिशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय के पिपरी कला पंचायत के अम्बेडकर नगर अवस्थित भारत रत्न संविधान निर्माता, बाबा साहब डॉ. भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया। लोगों ने बाबा साहब अम्बेडकर के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए इस अवसर बाबा साहेब के कार्यो को जन-साधारण तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया। वहीं उपस्थित ठाकुर सत्यनारायण विभूति ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा की आज ही के दिन 1956ई. को बाबा साहब अम्बेडकर की मृत्यु हुई थी। 6 दिसंबर को महापरिनिर्वाण दिवस मनाया जाता है। यह दिन भारतीय संविधान के प्रमुख निर्माता और सामाजिक समानता के हिमायती बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर रमेश पासवान(बौद्ध), कृष्णा चौधरी(बौद्ध), शिक्षक प्रदीप, शिक्षक विवेक पासवान, ठाकुर सत्यनारायण विभूति, इंद्रजीत ठाकुर, संजीव आनंद, अरविंद राम, सीता राम, रामजी राम, उदय (बौद्ध), अजित राम, राजू रवि, संदीप कुमार, रौशन कुमार, राकेश कुमार, सूरज कुमार एवं प्रखण्ड के अन्य लोग उपस्थित थे।