
शासकीय हाई स्कूल देवी टिकरा में मंगलवार को नवमी कक्षा की 27 छात्राओं को सरस्वती साइकिल योजना के तहत निशुल्क साईकिल वितरण।
ताराचंद्र सिंह प्रदेश खबर/ विकासखंड लखनपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत अमलभिठी के शासकीय हाई स्कूल देवी टिकरा में मंगलवार को नवमी कक्षा की 27 छात्राओं को सरस्वती साइकिल योजना के तहत निशुल्क साईकिल वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद पंचायत सदस्य सरला सिंह एवं युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप सिंह और सरपंच रविंद्र सिंह मरावी के नेतृत्व में छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया। जनपद सदस्य सरला सिंह ने कहां की साइकल मिलने से छात्राओं को विद्यालय आना-जाना सुगम हो जाएगा।जिससे आने – जाने में.कम समय लगेगा। साइकिल पाकर छात्राएं.खुश नजर आई। इस मौके पर स्कूल के प्राचार्य जय प्रकाश चौबे शिक्षक रोहित सिंह, सतीश वर्मा, दयावती टोप्पो, रोशनी ,अनुराधा यादव, पंकज ,सहित अन्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे।