
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
महाराष्ट्र : शेवाला गांव से ‘भारत जोड़ो यात्रा’ फिर से शुरू
महाराष्ट्र : शेवाला गांव से ‘भारत जोड़ो यात्रा’ फिर से शुरू
हिंगोली (महाराष्ट्र) कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में जारी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ महाराष्ट्र में अपने छठे दिन शनिवार सुबह हिंगोली जिले के शेवला गांव से फिर शुरू हुई।.
पार्टी के एक पदाधिकारी ने बताया कि पदयात्रा आरती गांव, पारडी मोड़ बस स्टैंड और कलामनुरी जिला परिषद हाई स्कूल मैदान से होकर गुजरेगी और कलामनुरी के ‘शंकरराव सातव आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज’ परिसर में रातभर रुकेगी।.