
देश
चेतावनी सूचक अस्वास्थ्यकर भोजन विकल्पों को कर सकते हैं हतोत्साहित: आईसीएमआर-एनआईएन अध्ययन
चेतावनी सूचक अस्वास्थ्यकर भोजन विकल्पों को कर सकते हैं हतोत्साहित: आईसीएमआर-एनआईएन अध्ययन
नयी दिल्ली, एक अध्ययन में कहा गया है कि ‘चेतावनी सूचक’ मामूली रूप से अस्वास्थ्यकर खाद्य पदार्थों के उपभोग पर रोक लगा सकते हैं।.
भोज्य पदार्थों के बारे में सुविचारित निर्णय लेने को बढ़ावा देने में डिब्बों/पैकेटों पर पोषण विवरण के विभिन्न प्रारूपों की स्वीकार्यता एवं संभावित उपयोग पर भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर)- राष्ट्रीय पोषण संस्थान (एनआईएन) द्वारा कराये गये अध्ययन में यह बात कही गयी है।.