
सड़क सुरक्षा के तहत जागरूकता अभियान।
सड़क सुरक्षा के तहत जागरूकता अभियान।
पलामू //सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत डीजल टेंपो के चालको के साथ टेंपो स्टैंड में जाकर टेंपो स्टैंड के अध्यक्ष राम पांडे एवं मजदूर यूनियन के अध्यक्ष राकेश सिंह एवं डीजल टेंपो सवारी गाड़ीयों के विभिन्न चालकों के साथ टेंपो स्टैंड में। तथा ई रिक्शा सवारी गाड़ी के अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता उर्फ टिंकल गुप्ता एवं टोंटो ई रिक्शा सवारी गाड़ी के चालको के साथ छः मुहान पर सड़क सुरक्षा के तहत जागरूक किया गया।
इस कार्यक्रम में जिला परिवहन कार्यालय के कुछ कर्मियों के साथ एवं यातायात के कुछ आरक्षीगण एवं सहायक पुलिस के साथ सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत चालकों को जागरूक किया गया जिसमें मुख बातें बताई गई की कोई भी गाड़ी चालक शराब पीकर अपनी वहान को ना चलाएं आगे चालक के सीट के पास कोई भी व्यक्ति को ना बैठाएं है और अपनी गाड़ी का आवश्यक कागजात की जेरोक्स कॉपी एवं लाइसेंस अपने साथ अवश्य लेकर चलें और अपने निर्धारित रूट का पता और मोबाइल नंबर अपने गाड़ी पर अवश्य लिखें जिससे यात्रियों को सुचारू रूप से अपने मंजिल तक पहुंचने में सुविधा हो सके ।और सभी टेंपो चालकों को समझाया गया कि कोई भी चालाक चौक चौराहों पर अपनी अपनी गाड़ियों को सवारी बैठाने के लिए जाम ना करें अपनी गाड़ी को टेंपो स्टैंड में ही लगाने का आग्रह किया गया और सभी को समझाया गया।