
अब बांझपन का इलाज अब आपके शहर के आशी केयर अस्पताल, रेड़मा, डालटनगंज में ही संभव
डालटनगंज /सतीश कुमार मेहता/दिनाँक 11 जनवरी 2025 दिन- शनिवार को सुबह 11.00 बजे से 02:00 बजे तक निःसंतान दंपत्तियों के लिए अवेटा हॉस्पिटल IVF (राँची) की चिकित्सकीय टीम द्वारा निःशुल्क परामर्श शिविर का आयोजन किया गया है।
इस शिविर में निःसंतान दंपत्ति आकर निःशुल्क परामर्श का लाभ उठाये और अपने ही शहर के सबसे अत्याधुनिक अस्पताल आशी केयर अस्पताल, पांकी रोड, रेड़मा में आई. वी. एफ. एवं आई. यू. आई. तकनीक के द्वारा संतान प्राप्ति का सुख प्राप्त करें।
पंजीयन के लिए संपर्क करें- 9060604072