
छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा
मिस एण्ड मिसेज इण्डिया वर्ल्ड प्रतियोगिता का आयोजन अम्बिकापुर में – सुलोचना हिरवानी (मिसेज इंडिया इंटरनेशनल)
मिस एण्ड मिसेज इण्डिया वर्ल्ड प्रतियोगिता का आयोजन अम्बिकापुर में – सुलोचना हिरवानी (मिसेज इंडिया इंटरनेशनल)
P.S.YADAV/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// छत्तीसगढ़ भिलाई की मिसेज इण्डिया इंटरनेशनल सुलोचना हिरवानी ने बताया कि मिस एण्ड मिसेज इण्डिया वर्ल्ड प्रतियोगिता का आयोजन आगामी जनवरी माह में दिल्ली में आयोजित है। जिसमें भाग लेने हेतु सरगुजा संभाग अम्बिकापुर के मिस एण्ड मिसेज (महिला) प्रतिभागियों को अपनी ब्यूटी एवं टायलेंट को दिखाने के लिए एक सुनहरा अवसर है।













